14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरजीएचएस-बीमारी के साथ अब ओटीपी का भी दर्द,दवाईयों के लिए कई घंटे का इंतजार करना मजबूरी

दवाई लेने के लिए कई घंटे मोबाइल पर ओटीपी नहीं आने से मरीज परेशान

less than 1 minute read
Google source verification
RGHS योजना से वंचित DAIRY कर्मचारी

RGHS योजना से वंचित DAIRY कर्मचारी

जयपुर।
राजस्थान गर्वनमेंट हेल्थ स्कीम के तहत इलाज की राह जटिल प्रक्रिया के चलते सुगम नहीं हो सकी है। लाभार्थियोंं को अस्पताल में इनडोर, आउटडोर उपचार की सुविधा तो आसानी से मिल रही है लेकिन अधिकृत दुकान पर दवा लेने में कई घंटे लग रहे हैं। लाभार्थियों के मोबाइल पर ओटीपी कई घंटे की देरी से आ रहा है। अधिकृत दवा विक्रेता भी इस स्थिति में स्वयं को असहाय महसूस कर रहे हैं। क्योंकि जब तक ओटीपी नहीं आए तब तक वे मरीज को दवा नहीं दे सकते।

योजना के तहत उपचार ले रहे कई लाभार्थियों ने बताया कि पहले ओटीपी कुछ मिनट में ही मोबाइल पर आता था और आसानी से दवाई मिल जाती थी। लेकिन अब ओटीपी देरी से आने की समस्या आ रही है। कई लाभार्थी तो दवा की पर्ची दुकानदार को देकर घर चले जाते हैं और जब ओटीपी आता है तब दुकान पर फोन करके बताते हैं। फिर वे दवाई लेने के लिए दुकान पर दुबारा जाते हैं। ओटीपी देरी से आने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।

हांलाकि योजना के तहत निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा लेने वालों का कहना है कि योजना के तहत इनडोर में उपचार कराना और भी आसान हो गया है। उपचार की स्वीकृति महज कुछ देर में भी मिल रही है और चिकित्सक उपचार भी तुरंत शुरू कर देते हैं।

योजना के तहत अधिकृत दुकान पर दवाई लेने सुबह 11 बजे पहुंचे। काफी देर तक ओटीपी नहीं आया तो घर आ गया। शाम को चार बजे मोबाइल पर ओटीपी आया तब दवाइयां मिली।
सीएम गुप्ता

निवासी पृथ्वीराज नगर