वैशाली नगर स्थित अक्षरधाम मंदिर में गुजराती, राजस्थानी, इटालियन सहित अन्य 800 से अधिक व्यंजनों की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जगतपुरा, महल रोड स्थित कृष्ण बलराम मंदिर में गोवर्धन की लीला की झांकी सजाई गई। गो पूजा के साथ ही हरिनाम संकीर्तन के साथ दीपोत्सव एवं पालकी उत्सव मनाया जा रहा है।
गोविंददेव जी मंदिर में भगवान को पहनाई सुनहरी जामा पोशाक
आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के तहत दोपहर 12 बजे से श्रद्धालू विशेष झांकी के दर्शन कर रहे है। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी को पुरानी सुनहरी जामा पोशाक धारण कराकर विशेष अलंकार से श्रृंगार किया गया। ठाकुरजी को नवीन अन्न से तैयार व्यंजनों का भोग लगाया गया। मंदिर के पश्चिमी द्वार पर गोवर्धन पूजा एवं गाय बछड़े का पूजन किया गया। इससे पहले गोविंददेव जी मंदिर में दिवाली के दिन भगवान के समक्ष आतिशबाजी के लिए पटाखे भी एक कोने में रखे गए थे।