जयपुर

रक्षाबंधन से पहले खुशियां मिलीं, 24 घंटे में खोज निकाली ‘राखी’

Raksha Bandhan Good News : हरमाड़ा थाना पुलिस और संजय सर्कल थाना पुलिस ने रक्षाबंधन से पहले चांदपोल से अपहृत तीन साल की बच्ची (राखी) को 24 घंटे में दस्तयाब कर लिया।

जयपुरAug 19, 2024 / 10:31 am

Supriya Rani

जयपुर. हरमाड़ा थाना पुलिस और संजय सर्कल थाना पुलिस ने शुक्रवार को चांदपोल से अपहृत तीन साल की बच्ची को 24 घंटे में दस्तयाब कर लिया। पुलिस इस मामले में लोहा मंडी हरमाड़ा निवासी रामावतार बैरवा और उसकी पत्नी संतोष देवी से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने बताया कि बच्ची के पिता ने ही उसे सौंपा था और कहा था कि वह इस बच्ची (राखी) को अनाथालय में छोड़ने जा रहा है। इस पर महिला उसे साथ ले जाने को राजी हो गई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि जगनेर आगरा हाल धावास निवासी पूरण सिंह ने संजय सर्कल थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शनिवार को किसी काम से राखी के साथ चांदपोल के पास गया था। वहां भोमिया जी मंदिर के पास उसको नींद आ गई। इसी बीच एक महिला सहित तीन व्यक्तियों ने उसकी बच्ची का अपहरण कर लिया।

फुटेज से हुई पहचान

थानाप्रभारी दिलीप खदाव ने बताया कि अपहृत बच्ची और आरोपियों की तलाश के लिए विद्याधर नगर रोड नम्बर एक रोड नम्बर 5. बैनाड रेलवे स्टेशन् भैरूजी मंदिर बैनाड़, सीतावाली फाटक, मुरलीपुरा, राजावास, उदयपुरिया झुग्गी झोपड़ी, लोहा मंडी पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आई फोटो राहगीरों, दुकानदारों और झुग्गी झोपड़ी वालों को दिखाई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर बालाजी कॉलेज लोहा मंडी के पास राखी को दस्तयाब कर लिया।
यह भी पढ़ें

कोलकाता मामले के बीच SMS की महिला रेजिडेंट का गंभीर आरोप, कहा- ‘मेरे साथ रेप या हत्या कुछ भी हो सकता है, नहीं बनना चाहती एक और निर्भया’

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / रक्षाबंधन से पहले खुशियां मिलीं, 24 घंटे में खोज निकाली ‘राखी’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.