गोपालपुरा बायपास व्यापार संघ के सचिव आरपी शर्मा ने कहा कि त्रिवेणी से रिद्धि-सिद्धि चौराहे तक रोड करीब 140 फीट तो कहीं कहीं 160 फीट तक चौड़ी है। यहां जाम की स्थिति भी नहीं रहती है, ऐेसे में त्योहार पर सीजन के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करना गलत है।
संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी तथा संघ से जुड़े मुकेश वर्मा ने कहा कि रविवार सुबह डिमार्केशन करना और अगले दिन यानि सोमवार को तोडफ़ोड़ शुरू करना जेडीए की बदनीयती दर्शाती है। अगर जगह लेनी भी है तो व्यापारियों को सामान हटाने के लिए कुछ समय तो दिया जाना चाहिए।
संघ के सचिव आरपी शर्मा ने कहा कि यहां करीब एक हजार बड़े-छोटे व्यापारिक प्रतिष्ठान है। तोडफ़ोड़ करने से सब बर्बाद हो जाएंगे। जेडीए इससे पहले भी यहां तीन बार कार्रवाई कर चुका है।
उधर जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की तोडफ़ोड़ के चलते इस मार्ग पर चार दिन से बंद ट्रैफिक रविवार से शुरू कर दिया गया। ट्रैफिक शरू करने के दौरान वहां यातायात पुलिसकर्मी तैनात नहीं था, जिससे एक साइड से वाहनों के आने-जाने से जाम लग गया। बाद में दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही शुरू हुई तब यातायात सुचारू हो सका।