scriptगोपालपुरा बायपास तोडफ़ोड़ की आंच पहुंची पुलिया पार त्रिवेणी चौराहे तक | gopalpura bypass jaipur | Patrika News
जयपुर

गोपालपुरा बायपास तोडफ़ोड़ की आंच पहुंची पुलिया पार त्रिवेणी चौराहे तक

जेडीए के अल सुबह डिमार्केशन करने से व्यापारियों में आक्रोश, चौराहे पर जमा होकर किया प्रदर्शन

जयपुरSep 24, 2017 / 06:03 pm

pushpendra shekhawat

gopalpura bypass
जयपुर . गोपालपुरा मोड से त्रिवेणी नगर पुलिया तक रोड को 160 फीट चौड़ा करने के लिए जेडीए की तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की आंच पुलिया पार कर त्रिवेणी नगर चौराहे पर पहुंच गई है। जेडीए के रविवार सुबह त्रिवेणी नगर चौराहे के दोनों तरफ दुकानों-प्रतिष्ठानों पर डिमार्केशन की कार्रवाई करने से व्यापारियों के आक्रोश फैल गया। व्यापारी और उनके परिजन चौराहे पर जमा हो गए और प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना था कि जेडीए की मनमाना कार्रवाई का हरसंभव विरोध किया जाएगा।
यह भी पढें : शारदीय नवरात्र के पहले रविवार माता के मंदिर में लगा भक्तों का तांता

यहां तो जरूरत ही नहीं
गोपालपुरा बायपास व्यापार संघ के सचिव आरपी शर्मा ने कहा कि त्रिवेणी से रिद्धि-सिद्धि चौराहे तक रोड करीब 140 फीट तो कहीं कहीं 160 फीट तक चौड़ी है। यहां जाम की स्थिति भी नहीं रहती है, ऐेसे में त्योहार पर सीजन के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करना गलत है।
यह भी पढें : किसानों ने सीकर से जयपुर आने वाली सब्जी और दूध की सप्लाई रोकी

जेडीए समय तो दें
संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी तथा संघ से जुड़े मुकेश वर्मा ने कहा कि रविवार सुबह डिमार्केशन करना और अगले दिन यानि सोमवार को तोडफ़ोड़ शुरू करना जेडीए की बदनीयती दर्शाती है। अगर जगह लेनी भी है तो व्यापारियों को सामान हटाने के लिए कुछ समय तो दिया जाना चाहिए।
यह भी पढें : ऐसा बाजार जहां अंधेरे में मनेगी दीपावली इस बार, जानिए ऐसा क्यों होगा

1000 दुकानें-प्रतिष्ठान हो जाएंगे बर्बाद
संघ के सचिव आरपी शर्मा ने कहा कि यहां करीब एक हजार बड़े-छोटे व्यापारिक प्रतिष्ठान है। तोडफ़ोड़ करने से सब बर्बाद हो जाएंगे। जेडीए इससे पहले भी यहां तीन बार कार्रवाई कर चुका है।
gopalpura bypass
 

चार दिन से बंद रास्ता खुला
उधर जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की तोडफ़ोड़ के चलते इस मार्ग पर चार दिन से बंद ट्रैफिक रविवार से शुरू कर दिया गया। ट्रैफिक शरू करने के दौरान वहां यातायात पुलिसकर्मी तैनात नहीं था, जिससे एक साइड से वाहनों के आने-जाने से जाम लग गया। बाद में दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही शुरू हुई तब यातायात सुचारू हो सका।

Hindi News / Jaipur / गोपालपुरा बायपास तोडफ़ोड़ की आंच पहुंची पुलिया पार त्रिवेणी चौराहे तक

ट्रेंडिंग वीडियो