यह भी पढें : किसने बनाए बांग्लादेशियों के स्थानीय पहचान पत्र सड़क की चौड़ाई में आ रहे अवैध निर्माण को लेकर जेडीए की ओर से रविवार को ही नोटिस दे दिया गया था। नोटिस मिलने के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सामान समेटना और जहां तक का हिस्सा सड़क क्षेत्र में आ रहा था उसे तोडऩा शुरू किया।
यह भी पढें : गोपालपुरा बायपास तोडफ़ोड़ की आंच पहुंची पुलिया पार त्रिवेणी चौराहे तक करीब तीन किमी पहले ही रोका रास्ता कार्रवाई त्रिवेणी पुलिया के पास हो रही थी और पुलिस ने गुर्जर की थड़ी पर ही गोपालपुरा बायपास की ओर आने वाले रास्ते को रोक दिया। हालात से थे कि गुर्जर की थड़ी अंडरपास से भी वाहन चालकों को नहीं निकलने दिया गया। जिसके कारण आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढें : राजस्थान के बाद अब गुजरात से जुड़े फर्जी लाइसेंस वाले गिरोह के तार चौड़ी हुई सड़क
निर्माण के साथ अब मलबा हटने से गोपालपुरा मोड़ से त्रिवेणी नगर पुलिया तक सड़क चौड़ी नजर आने लगी है। यहां से रोजाना आने-जाने वाले लोग सड़क की चौड़ाई बढऩे से खुश नजर आए। हालांकि उनका कहना था कि जेडीए को कार्रवाई दीपावली बाद करनी चाहिए थी। टैक्सी चालक रामप्रसाद व दोपहिया वाहन चालक अजहर का कहना था कि पहले यहां जाम के हालात रहते थे। अब यहां पुन: अतिक्रमण न हों, इसका ध्यान रखना होगा।
निर्माण के साथ अब मलबा हटने से गोपालपुरा मोड़ से त्रिवेणी नगर पुलिया तक सड़क चौड़ी नजर आने लगी है। यहां से रोजाना आने-जाने वाले लोग सड़क की चौड़ाई बढऩे से खुश नजर आए। हालांकि उनका कहना था कि जेडीए को कार्रवाई दीपावली बाद करनी चाहिए थी। टैक्सी चालक रामप्रसाद व दोपहिया वाहन चालक अजहर का कहना था कि पहले यहां जाम के हालात रहते थे। अब यहां पुन: अतिक्रमण न हों, इसका ध्यान रखना होगा।
यह भी पढें : करधनी सामूहिक आत्महत्या प्रकरण में आया नया मोड, मिला एक और सुसाइड नोट
व्यापारियों को उचित मुआवजा दें
गोपालपुरा बायपास की चौड़ाई 160 फीट करने में व्यापारी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। सरकार यहां जो नुकसान हुआ है उसका व्यापारियों को उचित मुआवजा दे तथा उनका पुनर्वास करें।
व्यापारियों को उचित मुआवजा दें
गोपालपुरा बायपास की चौड़ाई 160 फीट करने में व्यापारी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। सरकार यहां जो नुकसान हुआ है उसका व्यापारियों को उचित मुआवजा दे तथा उनका पुनर्वास करें।
आरपी शर्मा,गोपालपुरा बायपास व्यापार मंडल महासचिव