जयपुर

महंगाई राहत शिविरों में सद्भावना सांस्कृतिक संध्याओं का कल से होगा आयोजन

महंगाई राहत शिविरों में अब सोमवार से सद्भावना सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा।

जयपुरJun 11, 2023 / 01:53 pm

Manish Chaturvedi

महंगाई राहत शिविरों में सद्भावना सांस्कृतिक संध्याओं का कल से होगा आयोजन

जयपुर। महंगाई राहत शिविरों में अब सोमवार से सद्भावना सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा स्थानीय कलाकारों को उक्त संध्या में आमंत्रित किया जाएगा एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कलाकारों के माध्यम से जनता तक पहुंचाई जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के तहत रजिस्ट्रेशन भी महंगाई राहत कैंपों एवं प्रशासन गांव के संग शिविर स्थल पर ही करवाया जाएगा। सांस्कृतिक सद्भावना संध्या में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा प्रत्येक कैंप में एक ईमित्र की ड्यूटी लगाई जाएगी जो कलाकारों से प्राप्त होने वाले ऑफलाइन आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित करेंगे। वहीं आगामी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक में सद्भावना संध्या के तहत लोक कलाकार गांधी जी के प्रिय भजनों, राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं पर आधारित गीतों, संविधान उद्देश्य वाचन, सामाजिक समरसता बढ़ाने वाले गीतों एवं भजनों की प्रस्तुति लोककलाकारों द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सद्भावना संध्याओं के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायती राज, स्कूली शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, युवा एवं खेल मामलात, शांति एवं अहिंसा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Hindi News / Jaipur / महंगाई राहत शिविरों में सद्भावना सांस्कृतिक संध्याओं का कल से होगा आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.