यह भी पढ़ें– बादलों का बोरिया बिस्तर बंधाः पूर्वी राजस्थान से विदा लेता मानसून… मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर समेत पूर्वी इलाकों के कुछ जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है और प्रदेश में कोटा व उदयपुर संभाग से भी अगले एक दो दिन में मानसून विदा हो जाएगा। मानसून लौटने की गतिविधियां तेज होते ही पारे ने तीखे तेवर दिखाने शुरू किए हैं और आगामी सप्ताहभर प्रदेश के लोगों को झुलसाती गर्मी के साथ उमस के जोर का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें– राजस्थान में बदलता मौसमः दिन में चुभती गर्मी…रात में सर्दी की हलचल पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में हवा में सापेक्षित आर्द्रता में कमी आने पर सुबह शाम में मौसम में हल्की ठंडक महसूस हो रही है लेकिन दिन में धूप की तीखी चुभन लोगों को पसीने से तरबतर कर रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी प्रदेशभर में मौसम शुरू रहने और दिन में पारा सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई है। कुछ जिलों में छितराए बादलों की आवाजाही ही बने रहने के आसार हैं।