जयपुर

Good News : इंतजार खत्म, काउंट डाउन शुरू, जाखम डेम को अब मीटर में नहीं बल्कि सेंटीमीटर में चाहिए पानी

Jakham Dem : पिछले चौबीस घंटे में 30 सेंटीमीटर पानी आया है। मंगलवार सुबह आठ बजे बांध का गेज 29.80 मीटर था, वहीं बुधवार आठ बजे तक जाखम में 30.10 मीटर तक पानी आ गया है।

जयपुरSep 12, 2024 / 10:08 am

rajesh dixit

जयपुर। प्रतापगढ़ में स्थित राजस्थान का प्रमुख बांध जाखम डेम में तेजी से पानी की आवक बनी हुई है। पिछले चौबीस घंटे में ही बांध में 30 सेंटीमीटर पानी आ गया है। बांध को अब मीटर में नहीं बल्कि सेंटीमीटर में पानी की जरुरत है। बांध की भराव क्षमता 31 मीटर है और बांध गुरुवार सुबह आठ बजे तक 30.10 मीटर भर चुका है। बांध अब मात्र 90 सेंटीमीटर ही खाली रहा है। बांध में पानी की यही रफ्तार रही तो बांध तीन-चार दिन में ही भर जाएगा।
22 वीं बार छलकने को तैयार जाखम
31 मीटर भराव क्षमता वाला जाखम बांध अब तक 21 बार छलक चुका है। पिछली बार बांध 2022 में भी छलका था। जिस रफ्तार से बांध में पानी की आवक बनी हुई है, उससे अब बांध 22 वीं बार भी छलकने को तैयार हो चुका है।
अधिकारियों को पूरी उम्मीद, इस बार भी छलकेगा जाखम
जाखम बांध से एक्सईएन चन्द्रप्रकाश मेघवाल बताते हैं कि हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी जाखम डेम छलकेगा। बांध में जाखम नदी का पानी पूरे वेग से आ रहा है। पिछले चौबीस घंटे में 30 सेंटीमीटर पानी आया है। मंगलवार सुबह आठ बजे बांध का गेज 29.80 मीटर था, वहीं बुधवार आठ बजे तक जाखम में 30.10 मीटर तक पानी आ गया है।
यह भी पढ़े : School holiday : राजस्थान में भारी बारिश ने फिर मचाई तबाही, इस जिले में तो आगामी आदेश तक ही कर दी स्कूलों में छुट्टी

यहां गेट नहीं चलती है चादर
जाखम बांध में गेट नहीं बने हुए हैं। इस कारण यहां पर बांध के लबालब होने पर चादर चलती है।
जाखम बांध भराव क्षमता-31 मीटर
शाम पांच बजे तक -30.10 मीटर तक भरा
बांध अब बस इतना ही खाली—0.90 मीटर

यह भी पढ़े : Today Latest Update : किसी भी दिन छलक सकता है जाखम बांध, अब बस रह गया मात्र इतना ही खाली
इधर जवाई बांध की भी उम्मीदें बरकरार
पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख बांध जवाई में भी तेजी से पानी की आवक बनी हुई है। पाली जिले के सुमेरपुर के निकट स्थित जवाई बांध अब तक 63.25 फीसदी भर चुका है। जवाई बांध की भराव क्षमता 61.25 फीट है, वहीं बुधवार देर रात तक बांध में 49.69 फीट पानी आ चुका है। ऐसे में बांध अब मात्र 11. 56 फीट ही खाली रहा है। पानी की आवक इसी तरह बनी रही तो इस सप्ताह तक बांध के गेट खोले जा सकते हैं।
यह भी पढ़े : Video : हे भगवान ! शव कंधे पर ले जाएं तो फिसलने का डर, ट्रेक्टर से शव ले गए तो वह फंस गया, दूसरा ट्रेक्टर मंगाया तो वह भी फंस गया…
यह भी पढ़े : राजस्थान के इस 13 गेट वाले बांध को अब बस 13 फीट पानी की आस, … तो 72 घंटे में छलक जाएगा

यह भी पढ़े : Good News : माही डेम अपने पूरे यौवन पर, इस सीजन में पहली खुल गए 16 में से इतने गेट

Hindi News / Jaipur / Good News : इंतजार खत्म, काउंट डाउन शुरू, जाखम डेम को अब मीटर में नहीं बल्कि सेंटीमीटर में चाहिए पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.