जयपुर

Good News: आबादी और पहाड़ों के बीच स्थित इस खूबसूरत झील पर चादर चलने वाली, शहर से सिर्फ दस KM दूर, ट्रेकिंग के लिए शानदार, पहचानें

Sagar Lake Jaipur: लेकिन चढ़ाई की थकान इसकी खूबसूरती देखते ही मिट जाएगी। हांलाकि अभी इस झील पर आपको जाने नहीं दिया जाएगा क्योंकि यहां चादर चलने वाली है और डूबने का डर है।

जयपुरAug 14, 2024 / 08:52 am

JAYANT SHARMA

Happy Monsoon: राजधानी जयपुर का ये खूबसूरत स्थान आपने देखा क्या…? जयपुर के बीचों-बीच यानी अजमेरी गेट से सिर्फ दस किलोमीटर दूरी पर स्थित ये जगह आबादी इलाके में स्थित है और काफी समय तक प्यास बुझाने का मुख्य साधन रहा है। इस खूबसूरत जगह का नाम सागर बांध या झील है जो दुनियाभर में फेमस आमेर किले के पीछे स्थित हैं। पहाड़ों के बीच बनी इस शानदार जगह पर पहुंचने के लिए कुछ चढ़ाई चढ़नी होती है, लेकिन चढ़ाई की थकान इसकी खूबसूरती देखते ही मिट जाएगी। हांलाकि अभी इस झील पर आपको जाने नहीं दिया जाएगा क्योंकि यहां चादर चलने वाली है और डूबने का डर है।
आमेर किले के पीछे स्थित इस यह ऐतिहासिक जगह पहाड़ों की खोह में बनी हुई है। यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। इसे पानी का विशाल टांका या सागर झील भी कहा जाता है। महल और झील के बीच एक छोटी पहाड़ी भी है जहां से कच्चा रास्ता जयगढ़ किले की ओर और दूसरा रास्ता आमेर किले की ओर जाता है। ट्रेकर्स को यह जगह खूब भाती है। सबसे अच्छी बात ये है कि यहां तक पहुंचने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होता है। झील के नजदीक बनी दीवारों पर स्थित मचानों से पूरे आमेर को देखा जा सकता है। आमेर रियासत के समय इसी झील से पानी की सप्लाई होती थी जिसे रियासत के लोग पीने के काम में लेते थे।
लेकिन इस झील पर फिलहाल पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। कारण है कि जयपुर और प्रदेश भर में पानी में डूबने और जरा सी लापरवाही के कारण करीब चालीस से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। अकेली दस मौतें तो पिछले चार से पांच दिन में जयपुर में ही हो चुकी हैं।

Hindi News / Jaipur / Good News: आबादी और पहाड़ों के बीच स्थित इस खूबसूरत झील पर चादर चलने वाली, शहर से सिर्फ दस KM दूर, ट्रेकिंग के लिए शानदार, पहचानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.