बुधवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विधायक महेन्द्रपाल मीना के आवास पर अभिनंदन के दौरान कार्यकर्ताओं से यह बात कही। शेखावत ने जमवारामगढ़ विधानसभा में चैकडेम व एनिकट के लिए प्रस्ताव भिजवाने पर भी चर्चा की। विधायक ने ईआरसीपी योजना की मंजूरी में आ रही बाधाओं को प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही दूर करने पर मंत्री का अभिनंदन किया। विधायक ने रामगढ़ बांध के अतिरिक्त खरड़ बांध, रायावाला बांध, दांतली बांध व नीमला बांध को भी ईआरसीपी बांध ग्रिड सर्किट में जोड़ने की मांग रखी।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री से रामगढ़ बांध से नक्चीघाटी सड़क चौड़ाईकरण की एनओसी केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से दिलवाने का मांग रखी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने आचार संहिता हटने के बाद सड़क की एनओसी दिलवाने का भरोसा दिलाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क के चौडाईकरण में आ रही बाधाओं व वाहन चालकों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पत्नी नोनंद कंवर, बेटी सुहासिनी सिंह व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।