scriptGood News : राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय को यूजीसी का तोहफा, लेवल-1 यूनिवर्सिटी का मिला दर्जा | Good News UGC gift Central University of Rajasthan Ajmer got status of Level-1 University | Patrika News
जयपुर

Good News : राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय को यूजीसी का तोहफा, लेवल-1 यूनिवर्सिटी का मिला दर्जा

Good News For Ajmer : खुशखबर। अजमेर की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबर है। राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय बांदरसिंदरी अजमेर को यूजीसी ने लेवल-1 यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया।

जयपुरAug 12, 2023 / 11:51 am

Sanjay Kumar Srivastava

central_university_of_rajasthan.jpg

Central University of Rajasthan

UGC Gift CUR Ajmer : राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अजमेर की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबर है। विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय बांदरसिंदरी अजमेर को शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में उत्कृष्ठता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने पर प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया है। इस दर्जे के साथ अब राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय को कई मामलों में एक तरह से ऑटोनॉमस होने का दर्जा मिल गया है। सीयूआर प्रशासन यूजीसी की बगैर मंजूरी के भी कई कोर्स, प्रोग्राम, डिपार्टमेंट, स्कूल और सेंटर खोल सकता है। यूजीसी से यह दर्जा नैक की ग्रेडिंग एक सीजीपीए से ज्यादा हासिल करने का प्रस्ताव देने पर मिलती है। यूजीसी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव मान लिया है।

विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात – आनंद भालेराव

केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद भालेराव ने कहा कि प्रथम श्रेणी का दर्जा मिलना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। प्रथम श्रेणी का दर्जा मिलने के बाद विश्वविद्यालय यूजीसी की मंजूरी के बिना नए पाठयक्रम, कार्यक्रम, विभाग, केन्द्र आदि शुरू कर सकेगा। साथ ही विदेशी छात्रों को प्रवेश देना, ऑफ कैंपस केंद्र खोलना समेत अन्य गतिविधियां कर सकेगा।

यह भी पढ़ें – राज्य में बिजली हुई सस्ती, बिजली बिल पर फ्यूल सरचार्ज खत्म

विदेशी फैकल्टी नियुक्त करने का मिला अधिकार

प्रो. भालेराव के अनुसार अब कार्यकाल या अनुबंध के आधार पर विदेशी फैकल्टी भी नियुक्त की जा सकती है। योग्यता के आधार पर विदेशी विद्यार्थियों को एडमिशन दिए जाएंगे। प्रतिभाशाली संकाय को आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन संरचना का निर्माण किया जा सकेगा। विदेशी शैक्षणिक संस्थानों के साथ एकेडमिक सहयोग भी किया जा सकेगा। ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मोड में कोर्सेज संचालित किए जा सकेंगे। यह सभी अधिकार सीयूआर को ही मिल जाएंगे।

2009 में हुई थी राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना

राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना 2009 में की गई। इस यूनिवर्सिटी को हाल ही में यूजीसी नैक की A++ ग्रेड 3.54 सीजीपीए स्कोर के साथ मिली है।

यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान को मिला तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा, जानें किन शहरों के बीच दौड़ेगी

Hindi News / Jaipur / Good News : राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय को यूजीसी का तोहफा, लेवल-1 यूनिवर्सिटी का मिला दर्जा

ट्रेंडिंग वीडियो