Tiger Safari: राजधानी के जंगल में इस साल के अंत तक बाघों की दहाड़ गूंजेगी। खासबात है कि सैलानियों को बाघों का दीदार करने के लिए जयपुर से रणथम्भौर-सरिस्का नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें लेपर्ड, हाथी, लॉयन सफारी के बाद अब टाइगर सफारी की सौगात भी यहीं उपलब्ध होगी।
जयपुर•Sep 08, 2023 / 12:32 pm•
Akshita Deora
देवेंद्र सिंह राठौड़/जयपुर. Tiger Safari: राजधानी के जंगल में इस साल के अंत तक बाघों की दहाड़ गूंजेगी। खासबात है कि सैलानियों को बाघों का दीदार करने के लिए जयपुर से रणथम्भौर-सरिस्का नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें लेपर्ड, हाथी, लॉयन सफारी के बाद अब टाइगर सफारी की सौगात भी यहीं उपलब्ध होगी। दरअसल, नाहरगढ़ जैविक उद्यान में टाइगर सफारी प्रस्तावित है। इसका निमार्ण कार्य चल रहा है। इसे 30 वर्ग किमी हैक्टेयर में बनाया जा रहा है। इसपर करीब 4.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इससे मार्च तक ही बनाकर शुरू करने का लक्ष्य था, लेकिन टेंडर प्रक्रिया में देरी होने की वजह से सैलानियों का इंतजार और बढ़ गया। वन अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में 70 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस साल के अंत तक हर संभव टाइगर सफारी शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Hindi News / Jaipur / Good News: Nahargarh Biological Park में शुरू होगी टाइगर सफारी