जयपुर

Govt Job : RPSC ने सहायक अभियंता मैकेनिकल के पदों पर निकाली भर्ती

RPSC Asst Engineer Mechanical Vacancy : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) (RPSC) ने भू-जल विभाग में सहायक अभियंता-यांत्रिक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 12 पदों को भरा जाएगा। सभी पद स्थाई हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, पदों की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

जयपुरAug 18, 2023 / 10:39 pm

जमील खान

RPSC Asst Engineer Mechanical Vacancy,RPSC Asst Engineer Mechanical Vacancy,RPSC Asst Engineer Mechanical Vacancy

RPSC Asst Engineer Mechanical Vacancy : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) (RPSC) ने भू-जल विभाग में सहायक अभियंता-यांत्रिक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 12 पदों को भरा जाएगा। सभी पद स्थाई हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार, पदों की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.ई. (मैकेनिकल) में डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू होकर 22 सितंबर (रात 11.59 बजे) तक चलेगी। आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदनों सिरे से खारिज कर दिए जाएंगे।

आयु सीमा
1 जनवरी, 2024 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट का लाभ राजस्थान के आरक्षित श्रेणी के मूल निवासियों को ही मिलेगा। राज्य की सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों को भी आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। वहीं, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा स्थान और तिथि की जानकारी बाद में जारी की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर या एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करने के बाद 22 सितंबर (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / Govt Job : RPSC ने सहायक अभियंता मैकेनिकल के पदों पर निकाली भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.