पटवारियों की सीधी भर्ती में आरक्षण
बताया जा रहा है कि पटवारियों की सीधी भर्ती में आरक्षण इस प्रकार दिया जाएगा।आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग (EWS) कोटा – 10 फीसद
अनुसूचित जाति (SC) कोटा – 16 फीसद
अनुसूचित जनजाति (ST) कोटा – 12 फीसद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कोटा – 21 फीसद
MBC का कोटा – 5 फीसद ।
यह भी पढ़ें – 1 जुलाई से लागू होंगे 3 नए कानून, राजस्थान मुख्य सचिव का सख्त निर्देश – आमजन को करें जागरूक
सबसे अधिक भीलवाड़ा में 74 पद
इसके अलावा सबसे अधिक भीलवाड़ा में 74 पद तथा केकड़ी में 73 पद हैं। राजस्थान राजस्व मंडल ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं कि जिलावार भर्ती के लिए पदों की संख्या कैटेगरी वाइज सिफारिश भिजवाएं। सरकार जल्द भर्ती करेगी।करीब 4,500 पद चल रहे हैं रिक्त
बताया जा रहा है कि राजस्व मंडल ने अगस्त 2023 में 2998 पटवारियों के पदों का प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें 1035 नए पटवार मंडल शामिल हैं। पर इस वर्ष 1963 पदों की ही मंजूरी मिल पाई। वैसे राजस्व विभाग में 12,666 पटवारियों के स्वीकृत पद हैं। पर मौजूदा वक्त में 8,200 ही कार्यरत हैं। करीब 4,500 पद रिक्त चल रहे हैं।किस जिले में कितने पद
गैर अनुसूचित क्षेत्रबाड़मेर – 67
पाली – 65
चित्तौड़गढ़ – 60
अलवर – 59
झालावाड़ – 57
राजसमंद – 54
डीग – 53
जोधपुर ग्रामीण – 53
टोंक – 53
जालोर – 52
चूरू – 51
नागौर – 51
बारां – 46
डीडवाना-कुचामन – 46
दौसा – 44
गंगापुर सिटी – 44 पद
बालोतरा – 44
कोटा – 42
ब्यावर – 41
धौलपुर – 39
उदयपुर – 39
बूंदी – 37
शाहपुरा – 36
बीकानेर – 33
सवाईमाधोपुर – 32
खैरथल-तिजारा – 31
भरतपुर – 30
फलौदी – 30
श्रीगंगानगर – 28
जैसलमेर – 28
सिरोही – 27
कोटपूतली-बहरोड़ – 24
करौली – 23
अनूपगढ़ – 22
नीमकाथाना – 22
सांचौर – 18
झुंझुनूं – 16
दूदू – 15
हनुमानगढ़ – 13
सीकर – 8 पद।
अनुसूचित क्षेत्र में कुल 283 पदों पर भर्ती होगी। यह भी पढ़ें – राजस्थान के मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान, 11 सीट पर भाजपा की हार का खोला राज