राशन डीलरों को मिलेगा कमीशन
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उपायुक्त आशीष कुमार ने बताया- राशन डीलरों को इन सिलेंडर की बिक्री पर कमीशन मिलेगा। 5 किलो LPG सिलेंडर के लिए 18 फीसद GST सहित 36.58 रुपए मिलेंगे। 2 किलो सिलेंडर के लिए 18 फीसद GST सहित कुल 17.70 रुपए मिलेंगे। सामान्य की तुलना में 2-5 किलो सिलेंडर की रिफिलिंग महंगी होगी। यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान में यूजी-पीजी कालेजों में छात्राओं के लिए 30 फीसद सीट रहेगी आरक्षित, आदेश जारी