राज किसान गिरदावरी ऐप को करें डाउनलोड
कृषि विभाग के अनुसार ‘राज किसान गिरदावरी ऐप’ के माध्यम से किसान अपने खेत या खेत का खसरा नंबर चयन कर खड़ी फसल की गिरदावरी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कर सकते है। फिर ऐप में किसान की फसल के रियल टाइम फोटोग्राफ लिए जाएंगे, जिनके आधार पर पटवारी गिरदावरी को प्रमाणित करेगा।बिना फसल की गिरदावरी करनी चाहिए
यदि किसी के खेत में कोई भी फसल बोई हुई नहीं है तो भी निल (बिना फसल) गिरदावरी करनी चाहिए, ताकि खुद के स्तर पर गिरदावरी करने की प्रक्रिया जान सकें।ई-गिरदावरी है बहुत फायदेमंद
1- ई-गिरदावरी से पटवारी पर निर्भरता कम होगी।2- वास्तविक फसल की गिरदावरी करना हो सकेगा संभव।
3- फसल का अंकन समुचित रूप से हो पाएगा।
4- वास्तविक फसल के आधार पर होगी गिरदावरी।
5- काश्तकार को मिलेगी पूर्ण संतुष्टि।