राज्य निधि से डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी राशि – दिया कुमारी
महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने बताया कि दिव्यांग महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान तथा संतान के जन्म के पश्चात अधिक पौष्टिक आहार मिल सके इसके लिए उक्त राशि में बढ़ोतरी कर उसे 10 हजार रुपए किया गया है। इसके साथ ही मां और बच्चे का बेहतर स्वास्थ्य हो तथा टीकाकरण सुनिश्चित हो सके इसके लिए उक्त प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह 3500 रुपए की अतिरिक्त राशि 100 प्रतिशत राज्य निधि से डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। यह भी पढ़ें – Rajasthan News : 2 अक्टूबर को आवासहीन व्यक्तियों को एक साथ मिलेंगे पट्टे, जिला कलक्टर्स को दिए निर्देश
पीएमएमवीवाई राशि में हुई बढ़ोत्तरी – ओपी बुनकर
निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओपी बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार ने परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (पीएमएमवीवाई) के अन्तर्गत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम सन्तान के लिए वर्तमान में दी जा रही राशि 6500 रुपए को 1 सितंबर से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है। यह भी पढ़ें – Vande Bharat Express Train : 2 सितम्बर से चलेगी उदयपुर सिटी-कोटा-आगरा कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें शेड्यूल और किराया