आरसीडीएफ को दिया गया दूध आपूर्ति का वर्कऑर्डर
राजस्थान पत्रिका ने गत 27 नवंबर को ‘सात माह बीते… आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को कब मिलेगा दूध’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इस मामले को उजागर किया। इसके बाद विभाग ने आरसीडीएफ से दूध आपूर्ति की तैयारी शुरू की और इसी माह आरसीडीएफ को दूध आपूर्ति के लिए वर्कऑर्डर दिया गया। यह भी पढ़ें
सीएम कर रहे थे मॉर्निंग वॉक, अचानक ERCP पर पूछा गया सवाल, भजनलाल ने मुस्कुराते हुए दिया अनोखा जवाब
हर तीन माह के लिए दूध आपूर्ति के लिए दिया जाएगा वर्कऑर्डर
समेकित बाल विकास सेवाएं के निदेशक ओ.पी. बुनकर ने बताया कि इसी माह सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दूध की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। हर तीन माह के लिए दूध आपूर्ति के लिए वर्कऑर्डर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें