जयपुर

Good News : रेलवे की नई पहल, दरभंगा से दौराई के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Good News : रेलवे की नई पहल। बिहार और राजस्थान के यात्रियों के लिए खुशखबर है। रेलवे ने दरभंगा से दौराई (अजमेर) के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है।

जयपुरOct 04, 2023 / 11:12 am

Sanjay Kumar Srivastava

Railway Gift

Darbhanga and Daurai Special Train : रेलवे की नई पहल। बिहार और राजस्थान के यात्रियों के लिए खुशखबर है। रेलवे ने दरभंगा से दौराई (अजमेर) के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार के मद्देनजर रेलवे ने दरभंगा से दौराई (अजमेर) के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (10 ट्रिप) के संचालन का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से 9 दिसम्बर के बीच दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1:15 बजे रवाना होकर रविवार रात साढ़े दस बजे जयपुर पहुंचेगी। इधर, जयपुर से ये ट्रेन 8 अक्टूबर से 10 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को रात 10:45 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 6.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, बांदीकुई, भरतपुर, गोरखपुर, कप्तानगंज समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें – Good News : रेलवे का तोहफा, अब फिरोजपुर कैंट तक जाएगी अजमेर-रामेश्वरम हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन

यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा, 7 ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर ठहराव शुरू

Hindi News / Jaipur / Good News : रेलवे की नई पहल, दरभंगा से दौराई के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.