Railways New Facility : खुशखबर। रेलवे की नई सुविधा। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे लगातार उन्हें नई सुविधाएं प्रदान करता है। टनकपुर व दौराई की जनता को रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया।
रेलवे ने टनकपुर व दौराई रुट पर एक स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह स्पेशल ट्रेन इस रुट की जनता के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी। ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार के चलते रेलवे ने टनकपुर से दौराई के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार टनकपुर-दौराई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। यह स्पेशल ट्रेन 22 से 29 मार्च तक संचालित होगी। इसके साथ दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 से 30 मार्च तक (4 ट्रिप) संचालित होगी। यह स्पेशल ट्रेन खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, फुलेरा, किशनगढ़ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें –
पेपर लीक मामले पर नया अपडेट, गजेंद्र सिंह शेखावत बोले – सब होंगे बेनकाबयह भी पढ़ें –
महिलाओं को सीएम भजनलाल का तोहफा, राजस्थान में 8 मार्च को इन जगहों पर होगी फ्री ENTRY