जयपुर

Good News : रेलवे का नया फैसला, जयपुर होकर गुजरेंगी 2 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें, जानें इनका ठहराव

Good News : रेलवे का नया फैसला। रेलवे ने जयपुर के रास्ते जोधपुर से मऊ व भगत की कोठी से हरिद्वार के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय किया है। जानें इनका ठहराव।

जयपुरJul 30, 2024 / 08:41 am

Sanjay Kumar Srivastava

Good News : रेलवे का नया फैसला, जयपुर होकर गुजरेगी 2 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें, जानें इनका ठहराव

Good News : रेलवे का नया फैसला। रेलवे ने जयपुर के रास्ते जोधपुर से मऊ व भगत की कोठी से हरिद्वार के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 अगस्त से 29 सितम्बर तक (9 ट्रिप) संचालित होगी। मऊ से यह ट्रेन 6 अगस्त से 1 अक्टूबर तक (9 ट्रिप) संचालित होगी। यह पीपाड रोड, गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मण्डावर महुवा रोड समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जानें कहां-कहां रहेगा ठहराव

इसी प्रकार भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एक अगस्त से 26 सितम्बर तक व हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 अगस्त से 27 सितम्बर तक (9 ट्रिप) तक संचालित होगी। यह ट्रेन जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधम सिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें –

1 अगस्त से राजस्थान में लागू होगी बिजली की नई दरें, फिक्स चार्ज बढ़ाया, आदेश जारी

यह भी पढ़ें –

Good News : शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों के बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति, 5 अगस्त तक करें आवेदन

Hindi News / Jaipur / Good News : रेलवे का नया फैसला, जयपुर होकर गुजरेंगी 2 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें, जानें इनका ठहराव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.