Good News : रेलवे का तोहफा। जनता की लम्बे समय से चल रही मांग को रेलवे ने पूरा किया। फिरोजपुर की जनता के लिए खुशखबर। अब फिरोजपुर कैंट तक जाएगी अजमेर-रामेश्वरम हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन। रेलवे ने अजमेर-रामेश्वरम हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन का फिरोजपुर कैंट पर ठहराव करने का निर्णय लिया है। इसकी लंबे समय से मांग चल रही थी। अजमेर-रामेश्वरम- अजमेर हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन आज मंगलवार से फिरोजपुर कैंट तक संचालित होगी। यह ट्रेन मंगलवार को रामेश्वरम से रात 10.45 बजे रवाना हो अजमेर स्टेशन पर गुरुवार रात 10.45 बजे पहुंचेगी। दस मिनट के बाद रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी। फिरोजपुर कैंट से शनिवार सुबह 5.55 बजे रवाना हो शाम 7.50 बजे अजमेर स्टेशन पर पहुंचेगी। बीस मिनट के बाद रवाना होकर सोमवार रात 9 बजे रामेश्वरम पहुंचेगी।
अजमेर से विस्तारित इस ट्रेन का ठहराव किशनगढ़, जयपुर, रिंगस, सीकर, चूरू, सादुलपुर, ऐलनाबाद, हनुमानगढ़, संगरिया, मंडी डबवाली एवं बठिंडा से होगा। इस तरह से यात्रियों को साप्ताहिक ट्रेन के साथ ही जयपुर में दिन की यात्रा के लिए नई ट्रेन मिलने के साथ ही रामेश्वरम तक सुलभ और सुविधाजनक यात्रा के लिए सौगात मिली है।
यह भी पढ़ें –
रेलवे की पहल, अब किशनगढ़ स्टेशन पर भी रुकेगी कामाख्या एक्सप्रेसयह भी पढ़ें –
उदयपुर जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश विफल Hindi News / Jaipur / Good News : रेलवे का तोहफा, अब फिरोजपुर कैंट तक जाएगी अजमेर-रामेश्वरम हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन