जयपुर

Good News : दिवाली से पहले पैलेस ऑन व्हील्स को लेकर आई अच्छी खबर, आरटीडीसी के साथ रेलवे भी खुश

Good News : खुशखबर। पैलेस ऑन व्हील्स 1 से 31 दिसंबर तक फुल रहेगी। इस की वजह से रेलवे व आरटीडीसी में खुशी का माहौल है।

जयपुरOct 27, 2024 / 12:08 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Palace on Wheels News : राजस्थान में दिसंबर के महीने में पर्यटन अपने पीक पर रहेगा। यही वजह है कि अब तक किसी फेरे में एक भी यात्री नहीं मिलने के कारण फेरा निरस्त होने जैसी परिस्थितियों का सामना कर रही दुनिया की नंबर-1 लग्जरी ट्रेन, पैलेस ऑन व्हील्स ट्रैक पर आएगी। एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक 82 यात्रियों की क्षमता वाली यह ट्रेन सभी चार फेरों में लगभग पूरी क्षमता से चलेगी। पहले फेरे में 41, दूसरे फेरे में 38, तीसरे फेरे में 38 और चौथे में सभी 41 रूम की बुकिंग मिल गई है। इस की वजह से रेलवे व आरटीडीसी में खुशी का माहौल है। अंतिम दो फेरों का संचालन 25 दिसंबर और 31 दिसंबर के बीच होगा। नवंबर माह में अमरीका में चुनाव के कारण ट्रेन को पर्याप्त यात्री नहीं मिले हैं और यह 30 से भी कम यात्रियों के साथ संचालित की जा रही है।

26 जनवरी, 1982 को शुरू हुई थी पैलेस ऑन व्हील्स

26 जनवरी, 1982 वो यादगार दिन था, जब भारत की पहली लग्ज़री ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स की शुरुआत हुई। पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन भारतीय रेलवे और राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के संयुक्त प्रयास से चल रही है। राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा देने और भारतीय महाराजाओं की शाही गाड़ियों को संरक्षित करने के लिए इस ट्रेन को शुरू किया गया था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस गांव में कमाल की व्यवस्था, चढ़ावे की राशि गांव में समान रूप से है बंटती, जानें क्यों

पैलेस ऑन व्हील्स में होता है 8 दिन का सफर

पैलेस ऑन व्हील्स में 7 रात/8 दिन का सफर होता है। इसके तहत नई दिल्ली, जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा को घूमाया जाता है। फिर नई दिल्ली आकर इस सफर का अंत हो जाता है। शाही रेल में राजस्थान की हेरिटेज और सांस्कृतिक परम्परा को देखकर देश-विदेश के पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर, सफाईकर्मी के 23,820 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, चूके नहीं शीघ्र करें आवेदन

Hindi News / Jaipur / Good News : दिवाली से पहले पैलेस ऑन व्हील्स को लेकर आई अच्छी खबर, आरटीडीसी के साथ रेलवे भी खुश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.