जयपुर

Jaipur e-rickshaw Update : खुशखबर, जयपुर में अब 6 जोन में चलेंगे ई-रिक्शा, संख्या और रंग निर्धारित, अधिसूचना जारी

Jaipur e-rickshaw : जयपुर शहर को अब जाम से मुक्ति मिलेगी। जयपुर में 6 जोन में ई-रिक्शा चलेंगे। जिला कलक्टर संख्या और रंग निर्धारित कर दिया है। अधिसूचना जारी की जा चुकी है। जानें पूरा मामला।

जयपुरSep 05, 2024 / 11:48 am

Sanjay Kumar Srivastava

File Photo

Jaipur e-rickshaw : राजस्थान की राजधानी जयपुर में कई वर्षों से प्रक्रियाधीन ई-रिक्शा संचालन की पॉलिसी आखिरकार आगे बढ़ी है। जिला कलक्टर ने बुधवार को जोनवार ई-रिक्शा संचालन की अधिसूचना जारी कर दी। जयपुर में छह जोन में ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा। ई-रिक्शा का संचालन पुलिस थाना सीमा के अनुसार होगा।

जोनवार ई-रिक्शा की संख्या और रंग भी तय

किस जोन में कौन से इलाके होंगे, यह भी निर्धारित किया गया है। छह जोन में कुल 40 हजार ई-रिक्शा का संचालन होगा। जोनवार ई-रिक्शा की संख्या और रंग भी तय किया गया है। अब परिवहन विभाग और यातायात पुलिस शहर में अधिसूचना के अनुसार ही ई-रिक्शा का संचालन कराएगी।
यह भी पढ़ें –

Teachers Day : 5 सितम्बर को प्रतिभावान विद्यार्थियों को दिए जाएंगे टेबलेट, मदन दिलावर की बड़ी घोषणा

नियम-कायदे से चलेंगे ई-रिक्शा

गौरतलब है कि जयपुर में ई-रिक्शा संचालन को लेकर कोई नियम-कायदे नहीं हैं। चालक अपनी मनमर्जी से किसी भी इलाके में ई-रिक्शा का संचालन कर रहे हैं। इससे जयपुर की सड़कों पर यातायात दबाव बढ़ रहा है और जाम के हालात हो रहे हैं।
Jaipur e-rickshaw Update

किस जोन में कौन से इलाके

जोन-1 – चांदपोल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, हवामहल, जोरावरसिंह गेट, ब्रह्मपुरी, माउंटरोड, रामगंज, घाटगेट, सूरजपोल मंडी, जयसिंहपुरा खोर, सड़वा मोड़, आमेर, कूकस, पुरानी बस्ती।
जोन-2 – कानोता, पालड़ी मीणा, ट्रांसपोर्ट नगर, ऑटोमोबाइल नगर, सिसोदिया गार्डन, जवाहर नगर, जवाहर नगर कच्ची बस्ती, आदर्श नगर, राजापार्क, लालकोठी, बापूनगर, मोतीडूंगरी, राजस्थान यूनिवर्सिटी, एसएमएस अस्पताल, अशोक नगर, गौरव टावर पीछे का गेट, मॉडल टाउन, मालवीय नगर, कुंभा मार्ग, महात्मा गांधी अस्पताल, केशव विहार, रामनगरिया, शिवम नगर, मालपुरा गेट।
जोन-3 – रीको, वीकेआइ सदर क्षेत्र, वनस्थली मार्ग, सिंधी कैंप, रेलवे स्टेशन, सिंधी कॉलोनी, बनीपार्क, अम्बाबाड़ी, खेड़ा, विद्याधर नगर, नाहरी का नाका, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, झोटवाड़ा रोड, संजय सर्कल, गोविंद मार्ग, जालूपुरा, सी स्कीम, अशोक मार्ग, शंकर मार्ग।
जोन-4 – प्रताप नगर, सांगानेर, मालपुरा गेट, रेनवाल, मुहाना, मांगणियावास, मानसरोवर, आतिश मार्केट, शिप्रा पथ, हवा सड़क, न्यूसांगानेर रोड, सोडाला, बरकत नगर, महेश नगर, निर्माण नगर, श्याम नगर।

जोन-5 – महिन्द्रा सेज, कालवाड़, भांकरोटा, जयसिंहपुरा, चित्रकूट, धावास, वैशाली नगर, सिरसी रोड, पांच्यावाला, करणी पैलेस, बजरी मंडी, बिंदायका, सिरसी, खातीपुरा, झोटवाड़ा, संजय नगर, करधनी, गोविंदपुरा, कालवाड़ रोड, हाथोज, मुरलीपुरा, बैनाड़ रोड।
जोन-6 – मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे, अन्य जोन में इस क्षेत्र के ई-रिक्शा नहीं जा सकेंगे लेकिन अन्य जोन के ई-रिक्शा यात्रियों को छोड़ने आ सकेंगे।

Jaipur e-rickshaw Update
Jaipur e-rickshaw Update
यह भी पढ़ें –

Good News : किसानों की बल्ले-बल्ले, कृषि यंत्र खरीद पर मिलेगा 50 फीसद तक अनुदान

Hindi News / Jaipur / Jaipur e-rickshaw Update : खुशखबर, जयपुर में अब 6 जोन में चलेंगे ई-रिक्शा, संख्या और रंग निर्धारित, अधिसूचना जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.