कोटखावदा तहसील में 11, सांभर तहसील में 68, जोबनेर तहसील में 16, रामपुरा डाबड़ी तहसील में 17, सांगानेर तहसील में 22, शाहपुरा तहसील में 82, चौमूं तहसील में 20, जालसू तहसील में 30, दूदू तहसील में 58, फागी तहसील में 27 और मोजमाबाद तहसील में 41 खुले बोरवेल एवं कुंए कवर करवाए गए।
यह भी पढ़ें
बल्ले-बल्ले: परिणाम से पहले खुशखबरी, परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को सरकार ने दिया ” नए साल का तोहफा”
वहीं, राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को 328 तो वहीं रविवार को 418 खुले बोरवेल एवं कुंए कवर करवाए। यह भी पढ़ें