ट्रेन संख्या 04717/04718 के 2 फेरे बढ़ाए गए
ट्रेन संख्या 04717/04718 हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल के 2 फेरे बढ़ाए गए हैं। ये फेरे हिसार से 7 से 14 दिसंबर और तिरूपति से 9 से 16 दिसंबर तक बढ़ाए गए हैं। यह ट्रेन को रास्ते में आने वाले औंगुल स्टेशन पर रुकेगी यानि की अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। यह भी पढ़ें
4 दिसंबर को राजस्थान सरकार एक साथ लॉन्च करेगी पॉलिसियां
ट्रेन संख्या 04723/04724 के तीन अतिरिक्त फेरे
ट्रेन संख्या 04723/04724 हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन तीन अतिरिक्त फेरे करेगी। हिसार से 1 से 15 दिसंबर और हडपसर (पुणे) से 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक के लिए विस्तार दिया गया है। यह भी पढ़ें
Rajasthan News : 1 दिसंबर से उदयपुर-जयपुर के बीच चलेगी नई बस
ट्रेन संख्या 09625/09626 दो अतिरिक्त फेरे लेगी
ट्रेन संख्या 09625/09626 अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि को भी बढ़ाया गया है। इसे अजमेर से 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। दौंड से 6 दिसंबर से 13 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन इस अवधि में दो अतिरिक्त फेरे लेगी। यह भी पढ़ें