जयपुर

Good News ! जयपुरवासियों को जल्द मिलने वाली है एक और बड़ी सौगात, यहां पढ़ें ताजा अपडेट

राजस्थान की राजधानी जयपुर में नया बस स्टैंड बनने जा रहा है। साथ ही डबल खुशखबरी यह है कि मेट्रो लाइन तक इसका विस्तार होगा।

जयपुरJul 08, 2024 / 05:18 pm

Supriya Rani

Rajasthan Roadways : राजस्थान की राजधानी जयपुर में नया बस स्टैंड बनने जा रहा है। साथ ही डबल खुशखबरी यह है कि मेट्रो लाइन तक इसका विस्तार होगा। बस स्टैंड को लेकर परिवहन विभाग और रोडवेज प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इस बस स्टैंड पर राजस्थान रोडवेज समेत अन्य प्राइवेट बस साथ-साथ चलेंगी। ऐसे में यात्रियों को नए बस स्टैंड की सौगात मिलने से और सहुलियत होगी।

यहां बनेगा नया बस स्टैंड, इस दिन से होगा शुरू

राजस्थान रोडवेज के मुताबिक, 1 सिंतबर से जयपुर वासियों को नए बस स्टैंड की सौगात मिलेगी। यह अजमेर रोड पर हीरापुरा में बनाया गया है जहां राजस्थान रोडवेज समेत प्राइवेट बसें साथ-साथ चलेंगी। बस स्टैंड शुरू करने को लेकर परिवहन विभाग और रोडवेज प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।

यह होगी इसकी खासियत

जयपुर के हीरापुरा में अजमेर रोड पर प्रदेश का यह पहला बस स्टैंड होगा जहां से एयरपोर्ट की तर्ज पर बसें संचालित होंगी। इसका संचालन राजस्थान राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। बस संचालन को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं व जल्द ही डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा की मुहर लगते ही इन्हें लागू किया जाएगा।

यह रहेगा बस का किराया

शुरुआत में अजमेर आने-जाने वाली एक चौथाई बसों को यहां से संचालित किया जाएगा। जिसमें राजस्थान रोडवेज समेत प्राइवेट बसें भी शामिल हैं। बस अड्डा विकास प्राधिकरण के मुताबिक प्रति बस फीस 100 रुपए से 200 रुपए के बीच हो सकती है। वहीं जयपुरवासियों के लिए खुशखबरी यह है कि उनके लिए बस स्टैंड तक सीधे मेट्रो से पहुंचने की सुविधा मिलेगी। जयपुर मेट्रो प्रशासन ने 200 फीट बाईपास से हीरापुरा तक मेट्रो का विस्तार करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है।

ऐसे पहुंच सकते हैं बस स्टैंड

इन मार्गों पर जेसीटीएसएल की लो फ्लोर बसें भी चलने की उम्मीद

इन रास्तों पर मिनी बस, टैम्पो संचालन के लिए 15 दिन में प्रस्ताव होंगे तैयार
सिंधी कैम्प बस स्टैंड से हीरापुरा बस टर्मिनल तक का रास्ता

प्रमुख वैकल्पिक मार्गों का 15 दिन में सर्वे होगा

रेक्सको के 40 सुरक्षा गार्ड यहां सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे

इन रूटों पर नो पार्किंग जोन, नो स्टॉपिंग जोन, बस स्टॉप अधिसूचित होंगे
यह भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon Today : एक साथ कई जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया 4 दिनों का मौसम अपडेट

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Good News ! जयपुरवासियों को जल्द मिलने वाली है एक और बड़ी सौगात, यहां पढ़ें ताजा अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.