धीरे-धीरे बढ़ रहा ट्रैफिक
– फेज-1ए : मेट्रो मानसरोवर से चांदपोल तक चली। 9.1 किमी में चलने वाली मेट्रो में 18 हजार यात्री प्रतिदिन सफर करते थे।-फेज-1बी : चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक संचालन हुआ। इससे यात्री भार बढ़ा। अब प्रतिदिन का यात्री भार बढ़कर 50 हजार के पार हो चुका है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान सरकार डवलपर्स पर कसेगी नकेल, 7 साल तक टाउनशिप का करना होगा मेंटिनेंस, नहीं तो होगी यह कार्रवाई
फेज-1डी : (मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से 200 फीट बाइपास तक) का भी काम शुरू हो गया है। 1.35 किमी का यह रूट पूरा एलिवेटेड होगा।
इसका चल रहा काम
फेज-1सी : (बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक) इस रूट पर काम चल रहा है। 2.85 किलोमीटर का रूट निर्धारित है।फेज-1डी : (मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से 200 फीट बाइपास तक) का भी काम शुरू हो गया है। 1.35 किमी का यह रूट पूरा एलिवेटेड होगा।