ये सुविधाएं हुई विकसित
हैरिटेज लुक में प्रवेश व निकास द्वार व पोर्च के बाहर छतरियां भी बनाई गईं। दस चैक इन काउंटर व अलग- अलग इमिग्रेशन काउंटर, ड्यूटी फ्री शॉप्स, फूड कोट, रेस्त्रां, कैफेटेरिया की भी सुविधा होगी। वेटिंग एरिया में 50 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है। साथ प्रशासनिक भवन, वेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया भी बनाया गया है। स्टाफ व यात्री दोनों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था है। यह भी पढ़ें – पीएम मोदी पर प्रमोद तिवारी का बड़ा हमला, भाजपा भगवान राम की ‘व्यापारी’ है, ‘पुजारी’ नहीं
● 11 हजार 350 स्क्वॉयर फीट क्षेत्र में बना टर्मिनल संख्या एक।
● 67.2 करोड़ रुपए हुए खर्च रिनोवेशन पर।
● 2 गुना तक बढ़ जाएंगी यात्री सुविधाओं की क्षमता।
फैक्ट फाइल
● वर्ष 2018 में शुरू हुआ रिनोवेशन कार्य।● 11 हजार 350 स्क्वॉयर फीट क्षेत्र में बना टर्मिनल संख्या एक।
● 67.2 करोड़ रुपए हुए खर्च रिनोवेशन पर।
● 2 गुना तक बढ़ जाएंगी यात्री सुविधाओं की क्षमता।