जयपुर

Good News : 45,000 करोड़ का निवेश करार, राजस्थान को मिलेगा विकास का नया नक्शा

Urban Development : 25 बड़े निवेशक राज्य सरकार के साथ 45 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश करारों पर हस्ताक्षर होंगे।

जयपुरOct 13, 2024 / 08:15 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान के शहरी विकास की दिशा में सोमवार, 14 अक्टूबर का दिन खास होगा। जयपुर के होटल आईटीसी राजपूताना शेरेटन में सोमवार को प्रात: 9 बजे राइजिंग राजस्थान के तहत नगरीय विकास विभाग की प्री—इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा की अध्यक्षता में किया जाएगा।

नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि राइजिंग राजस्थान, राज्य के अभूतपूर्व, समावेशी और सतत आर्थिक एवं सामाजिक विकास तथा लोगों के कल्याण के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी की दिशा में राज्य का मिशन है। उन्होंने बताया कि मंत्री झाबर सिंह खर्रा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली प्री-इंवेस्टमेंट समिट में दुनियाभर के निवेशक शिरकत करेंगे।

गालरिया ने बताया कि समिट में ही 25 बड़े निवेशक राज्य सरकार के साथ 45 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश करारों पर हस्ताक्षर होंगे। कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुधांश पंत, स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश कुमार यादव, निदेशक कुमार पाल गौतम सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी भी शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़े :-

1-Good News: सरकार का बड़ा तोहफा, 60 हजार पदों पर होगी भर्ती, पहली बार परीक्षा तिथि के साथ-साथ रिजल्ट डेट भी

2-अंतिम चेतावनी: 14 अक्टूबर तक दस्तावेज नहीं दिखाए तो नौकरी गई
3-गजब है, लेकिन सच है…अब कर्ज लेकर सिर पर उगा रहे बाल, ईएमआई की भी सुविधा, ताकि बस शादी हो जाए…

Hindi News / Jaipur / Good News : 45,000 करोड़ का निवेश करार, राजस्थान को मिलेगा विकास का नया नक्शा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.