जयपुर

Good News : रेलवे की सुविधा, अब जनरल टिकट आसानी से मिलेंगे

Good News : रेलवे की नई सुविधा। अब जनरल टिकट आसानी से मिलेंगे। क्यूआर कोड स्कैन से भुगतान करने पर अब आसानी से टिकट मिल जाएंगे। जयपुर जंक्शन के छह टिकट काउंटर लगाए गए हैं। जल्द दूसरे स्टेशनों पर भी यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

जयपुरFeb 20, 2024 / 08:00 am

Sanjay Kumar Srivastava

Good News Special Train

Good News : रेलवे की नई सुविधा। अब जनरल टिकट आसानी से मिलेंगे। जयपुर जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें जनरल टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में जूझना नहीं पड़ेगा। साथ ही खुले पैसे की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। दरअसल, रेलवे ने डिजिटल इंडिया और कैशलेस लेनदेन की दिशा में एक पहल शुरू की है। इसके तहत जयपुर जंक्शन के छह टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड स्कैनर मशीन लगाई गई है, जिससे यात्री ऑनलाइन भुगतान कर टिकट ले सकेंगे।

इस संबंध में जयपुर मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि जयपुर जंक्शन स्टेशन के बाद अन्य स्टेशनों पर भी इसे शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसी ही सुविधा ट्रेनों में भी शुरू की जा चुकी है। उनमें यात्री जुर्माना भी हैंड हेल्ड मशीन( एचएचटी) के जरिए कर क्यूआर कोड स्कैनिंग से लिया जा रहा है।



रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कंप्यूटर पर कर्मचारी जैसे ही टिकट जनरेट करेगा, स्कैनिंग मशीन पर भुगतान की राशि वाला क्यूआर कोड आ जाएगा। उसे स्कैन करते ही यात्री यूपीआइ के जरिए भुगतान कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में आज बड़ी संख्या में हो सकते हैं तबादले, रात तक तैयार होती रही सूचियां

Hindi News / Jaipur / Good News : रेलवे की सुविधा, अब जनरल टिकट आसानी से मिलेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.