जयपुर

Good news : सरकारी नौकरी चाहिए तो तैयार हो जाएं, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड करेगा ढेर सारे पदों पर भर्ती

Rajasthan Housing Board Recruit Many Posts : बेरोज़गार युवाओं के खुशखबर। अगर सरकारी नौकरी चाहिए तो अलर्ट हो जाएं। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ढेर सारे पदों पर भर्ती निकाल रहा है। मौका न चूकें।

जयपुरJul 09, 2023 / 04:07 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Housing Board Recruitment

बेरोज़गार युवा हो जाएं अलर्ट। सरकारी नौकरी पाने का मिल रहा है एक मौका। हाउसिंग बोर्ड से आई है बड़ी खुशखबर। कई दशकों के बाद राजस्थान हाउसिंग बोर्ड नई भर्तियों करने जा रहा है। जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि 311 पदों के लिए राजस्थान हाउसिंग बोर्ड जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। अलग अलग संवर्ग के 311 पदों के लिए यह भर्तियां होंगी। इन भर्तियों के बारे में विस्तृत विवरण जल्द समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाने वाली है।

कई दशकों के बाद हाउसिंग बोर्ड में हो रही है भर्ती

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया, हाउसिंग बोर्ड में कई दशकों के बाद इतनी बड़ी भर्ती होने जा रही है। जिस तरह हाउसिंग बोर्ड ने भवन निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में कीर्तिमान कायम किए हैं। उसी तरह पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़े – IAS Tina Dabi : जैसलमेर डीएम के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, मैटरनिटी लीव पर जाएंगी आईएएस टीना डाबी

परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग

कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया, 3 घंटे में होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 60 सामान्य ज्ञान, 90 परीक्षा विशेष से जुड़ी तकनीकी जानकारी पर आधारित होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा। सभी प्रश्न मल्टीचॉइस होंगे। सावधान, नेगेटिव मार्किंग भी होगी। पात्रता और सिलेबस कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार ही निर्धारित किया गया है।

परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सी-डैक को मिली

कमिश्नर पवन अरोड़ा ने आगे बताया, राजस्थान के 11 शहरों में लगभग 100 केंद्रों पर ऑनलाइन भर्ती परीक्षा होगी। ये परीक्षा सी-डैक कराएगी।

यह भी पढ़े – बेरोजगारों के लिए खुशखबर, स्वास्थ्य विभाग में निकली 5,500 पदों की भर्ती

Hindi News / Jaipur / Good news : सरकारी नौकरी चाहिए तो तैयार हो जाएं, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड करेगा ढेर सारे पदों पर भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.