scriptGood News: लो जी फिर आई खुशखबरी: बस “एक कदम” दूर बीसलपुर बांध, जल्दी खुल सकते हैं गेट ! | Good News: Here comes the good news again: Bisalpur dam is just "one step" away, gates may open soon! | Patrika News
जयपुर

Good News: लो जी फिर आई खुशखबरी: बस “एक कदम” दूर बीसलपुर बांध, जल्दी खुल सकते हैं गेट !

Bisalpur Dam : बांध का गेज 314.51 आरएल मीटर को छू गया है। अब बांध मात्र एक आरएल मीटर ही शेष रहा है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर की है।

जयपुरAug 31, 2024 / 06:53 am

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध में भले ही इन दिनों धीमी रफ्तार से पानी आ रहा है, लेकिन अब बांध मात्र “एक कदम” दूर यानी एक आरएल मीटर ही शेष रहा है। बांध का गेज शनिवार सुबह छह बजे 314.51 आरएल मीटर को छू गया है। अब बांध मात्र एक आरएल मीटर ही शेष रहा है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर की है।
यह भी पढें : बीसलपुर बांध: हर बार अगस्त में ही छलका, लेकिन इस बार सितम्बर में गेट खुलने की उम्मीद


बीसलपुर बांध अब तक छह बार लबालब हुआ है। हर बार अगस्त माह ही इसके गेट खोले गए हैं। पहली बार ऐसा होगा कि यदि बांध इस बार लबालब होता है तो सितम्बर में गेट खोलने पड़ेंगे। पिछले दिनों हुई तेज बारिश और बांध में आने वाली त्रिवेणी नदी के तेज बहाव को देखकर ऐसा लग रहा था कि बांध इस बार भी अगस्त माह में ही भर जाएगा। लेकिन त्रिवेणी का बहाव घट गया और बांध में पानी की आवक की रफ्तार कमजोर पड़ गई।
पिछले एक सप्ताह में बांध में आया एक आरएल मीटर पानी

24 अगस्त- 313.47 आरएल मीटर
25 अगस्त-313.51 आरएल मीटर
26 अगस्त-313.75 आरएल मीटर
27 अगस्त-314.07 आरएल मीटर
28 अगस्त-314.29 आरएल मीटर
29 अगस्त-314.39 आरएल मीटर
30 अगस्त-314.47 आरएल मीटर
31 अगस्त-314.51 आरएल मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर

(बांध की गेज रिपोर्ट सुबह छह बजे की)

अब बांध के गेट खुलने की उम्मीदें कितनी?
बीसलपुर बांध में भले ही 314.51 आरएल मीटर पानी आ गया हो। अब बस केवल एक आरएल मीटर पानी बांध में आना शेष है। हालांकि बांध में पानी की आवक पिछले चौबीस घंटे में बहुत कम हुई है। पिछले चौबीस घंटे में बांध में मात्र चार सेंटीमीटर ही पानी आया है। लेकिन अब उम्मीद सितम्बर के पहले सप्ताह के सक्रिय मानसून पर टिकी है। यदि यह मानसून अच्छा सक्रिय रहा तो सितम्बर माह के पहले सप्ताह में बीसलपुर बांध के गेट खुलने की पूरी उम्मीद जग जाएगी।
यह भी पढें : Mahi Dam Today Update : अब माही डेम भी छलकने को तैयार, पिछले पांच दिन में इस रफ्तार से आ रहा

अब तक बांध 82 फीसदी तक भरा
बांध फिलहाल एक आरएल मीटर खाली है। लेकिन बांध 31 August सुबह छह बजे तक 82.19 प्रतिशत तक भर चुका है। तेज बारिश होने पर ही बांध 100 फीसदी तक ही भर पाएगा।
रोजाना घट रहा त्रिवेणी का गेज
इधर बीसलपुर बांध में आने वाली त्रिवेणी नदी का गेज भी लगातार घट रहा है। त्रिवेणी नदी इस समय 2.90 मीटर के साथ बह रही है। इस रफ्तार से बांध में पानी की आवक घट रही है।

Hindi News / Jaipur / Good News: लो जी फिर आई खुशखबरी: बस “एक कदम” दूर बीसलपुर बांध, जल्दी खुल सकते हैं गेट !

ट्रेंडिंग वीडियो