जयपुर

Good News : राजस्थान के 36 लाख छोटे बच्चों के लिए खुशखबरी, शीघ्र ही मिलेगा यह “पौष्टिक आहार”

बच्चों को उचित पौष्टिक आहार के रूप में 200 करोड रुपए वार्षिक व्यय किए जाएंगे।

जयपुरSep 19, 2024 / 07:14 am

rajesh dixit

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश के 62 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले लगभग 36 लाख बच्चों को सप्ताह में 3 दिन दूध उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को शासन सचिवालय में महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेन्द्र सोनी, निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आई सी डी एस) ओ पी बुनकर की उपस्थिति में आयोजित बैठक में ये निर्देश दिए।
यह खबर भी पढें : Good News : बल्ले-बल्ले…इंतजार हुआ खत्म, दो अक्टूबर को दिए जाएंगे निशुल्क पट्टे


उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट के बिन्दु संख्या 88 में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को उचित पौष्टिक आहार के रूप में सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्ध करवाया जाना है। इसके क्रय किए जाने वाले मिल्क पॉवडर पर 200 करोड रुपए वार्षिक व्यय किए जाएंगे।
बैठक में अतिरिक्त निदेशक मेघराज सिंह मीना, उपनिदेशक आईसीडीएस डॉ. मंजु यादव तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह खबर भी पढें : शांति धारीवाल फिर बोले…”राजस्थान तो मर्दों का ही प्रदेश है”, इसमें क्या गलत कह दिया

Hindi News / Jaipur / Good News : राजस्थान के 36 लाख छोटे बच्चों के लिए खुशखबरी, शीघ्र ही मिलेगा यह “पौष्टिक आहार”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.