जयपुर

Good News: बीकानेर में स्थापित होगी छात्रा सैन्य अकादमी,100 करोड़ का होगा निवेश

Girls Military Academy: छात्रा सैनिक स्कूल खोले जाए तो हर गांव की बहन बेटी को सेना में जाकर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने और अपनी देशभक्ति को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।

जयपुरNov 20, 2024 / 09:20 pm

rajesh dixit

जयपुर। राइजिंग राजस्थान समिट में निवेश लेकर कोलकाता के दौरे पर गए शिक्षा पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने आज दूसरे दिन कोलकाता में विभिन्न उद्योगपतियों और राजस्थान मूल के व्यवसायियों से मुलाकात की तथा शिक्षा विभाग में निवेश कों लेकर चर्चा की।
शिक्षा मंत्री दिलावर के प्रयासों से राजस्थान के बीकानेर जिले के जयमल सर गांव में श्रीराम नारायण राठी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा छात्राओं के लिए सैन्य एकेडमी की स्थापना की जाएगी। सैन्य एकेडमी के निर्माण में श्रीराम नारायण राठी ट्रस्ट 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगा ।
सैनिक अकेडमी की स्थापना के लिए कोलकाता में आयोजित एक समारोह में श्रीराम नारायण चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पूनम चंद राठी तथा शिक्षा विभाग के निदेशक माध्यमिक आशीष मोदी ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान शूरवीरों की भूमि है यहां के युवा देशभक्ति के लिए मर मिटने का जज्बा रखते हैं और सेना में अधिक से अधिक संख्या में भर्ती होते हैं। प्रदेश में अच्छे सैन्य स्कूल खोलने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निर्देश है कि प्रदेश के सभी संभागों में सैनिक स्कूल खोले जाएं। हम मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हर संभाग मुख्यालय पर सैनिक स्कूल खोलना चाहते हैं तथा वैदिक ज्ञान देने के लिए वैदिक पाठशालाओं की स्थापना करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: शिक्षा विभाग में 12 हजार कर्मचारियों को मिला “प्रमोशन का तोहफा”

हमारी बहनें सेना में जाकर अपनी योग्यता,शौर्य और साहस का अतुलनीय परिचय दे रही हैं। ऐसे में यदि छात्रा सैनिक स्कूल खोले जाए तो हर गांव की बहन बेटी को सेना में जाकर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने और अपनी देशभक्ति को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। सैनिक अकादमी खोलने में हमें भामाशाहों और दानदाताओं का सहयोग चाहिए।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आह्वान पर श्री राम नारायण राठी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पूनम चंद राठी ने बीकानेर जिले के जयमालसर गांव में सैनिक स्कूल छात्रा खोलने की घोषणा की। जिस पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही कर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
यह भी पढ़ें

शिक्षा मंत्री दिलावर बोले, सरकारी स्कूल में दो करोड़ का करो दान, स्कूल होगा आपके नाम

Hindi News / Jaipur / Good News: बीकानेर में स्थापित होगी छात्रा सैन्य अकादमी,100 करोड़ का होगा निवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.