पुराने गहने बेचना बन रहा है परेशानी का सबब… इनका भी हॉलमार्क जरूरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। सोना आज 1957.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी की बात करें तो के दाम में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 23.02 डॉलर प्रति औंस पर है।
महानगरों में सोने का भाव
24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दस ग्राम सोने की कीमत 61,020/ रुपए, मुंबई सर्राफा बाजार में 60,870 रुपए, कोलकाता सर्राफा बाजार में 60,870 रुपए और चेन्नई सर्राफा बाजार में कीमत 61,360 रुपए है।
ऑनलैंड खनिज तेल उत्पादन में राजस्थान पहले स्थान पर… रोजगार की नई राह खुली
महानगरों में चांदी का भाव
चांदी की कीमत की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत 73,050 रुपए, मुंबई सर्राफा बाजार में 60,870 रुपए, कोलकाता सर्राफा बाजार में 60,870 रुपए और चेन्नई सर्राफा बाजार में कीमत 61,360 रुपए है।
यह भी पढ़ें : ये बारिश तो कुछ नहीं… नौतपा में इस बार होगी भयानक बारिश… 28 मई से होगी शुरुआत.. भारी ओले और बिजली गिरने का अलर्ट
ऐसे समझें सोने की शुद्धता
24 कैरेट = 100 प्रतिशत शुद्ध सोना (99.9%)
22 कैरेट = 83.3 प्रतिशत शुद्ध सोना
20 कैरेट = 91.7 प्रतिशत शुद्द सोना
18 कैरेट = 75.0 प्रतिशत शुद्ध सोना