जयपुर

राजस्थान में सर्दी की दस्तक के बीच स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर, आज से बदल गया समय

राजस्थान में आज से स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया है। ऐसे में स्कूली बच्चों को अब ठंड का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जयपुरOct 16, 2024 / 09:28 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में सरकारी स्कूलों का बुधवार से समय बदल गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने 30 सितम्बर को स्कूलों के समय परिवर्तन को लेकर आदेश जारी किए थे। गौरतलब है कि आज से स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया है। ऐसे में स्कूली बच्चों को अब ठंड का सामना नहीं करना पड़ेगा।

क्यों बदला समय?

शिक्षा विभाग के शिविरा पंचाग के अनुसार, 1 अक्टूबर से शीतकालीन समय लागू हो जाता है। जिसके चलते एक अक्टूबर से 30 मार्च तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे शाम 4 बजे तक किया जाता है। लेकिन पिछले 2 सालों से अक्टूबर की शुरूआत में भी तेज गर्मी पड़ रही है। ऐसे में शिक्षा विभाग हर बार एक अक्टूबर से स्कूल समय नहीं बदल रहा है। इस बार यह लगातार तीसरा साल है, जब अक्टूबर में स्कूलों का समय 16 अक्टूबर से बदल रहा है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan : छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, अगले सत्र में नहीं बढ़ेगी फीस

बताते चलें कि इस बार 1 अक्टूबर को तापमान अधिक रहने पर पंचांग में संशोधन कर ग्रीष्मकालीन की अवधि 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। अब तापमान कम होने लग गया है। ऐसे में स्कूलों का समय 16 अक्टूबर से सुबह दस बजे से शाम चार बजे हो गया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी रिटायरमेंट की उम्र, SC ने खारिज किया सरकार का तर्क

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में सर्दी की दस्तक के बीच स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर, आज से बदल गया समय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.