हर साल देरी से लिया सबक
विभाग ने पहली बार बालिकाओं को साइकिल उपलब्ध कराने के लिए जून में ही फाइल को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया था। हर साल शिक्षा सत्र समाप्त होने अथवा पिछले सत्र की साइकिल अगले सत्र में जाकर मिलती है। इससे सबक लेते हुए शिक्षा निदेशालय ने 18 जून को
राजस्थान सरकार से साइकिल क्रय करने के लिए स्वीकृति ले ली।
तेजी से आगे बढ़ी प्रक्रिया
विभाग ने 22 जुलाई को ई-निविदा जारी कर साइकिल निर्माताओं से दरें आमंत्रित कर ली है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की अध्यक्षता में 27 जुलाई को प्री बिड की बैठक भी हो चुकी है। ई- निविदा 13 अगस्त को खोली जाएगी। उम्मीद है कि सितंबर- अक्टूबर में साइकिल बालिकाओं को मिल जाएगी।