जयपुर

राजस्थान के इन 21 के जिलों के लिए आई खुशखबरी, ERCP के तहत बने पहले बांध की टेस्टिंग सफल; अब मिलेगा फायदा

Rajasthan: प्रदेश के 21 जिलों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सबसे बड़ी परियोजना ईआरसीपी के तहत पहले बांध की सफल टेस्टिंग पूरी हो चुकी है।

जयपुरSep 12, 2024 / 08:31 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के कोटा जिले में बूढ़ादीत पार्वती- कालीसिंध चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (PKC-ERCP) के तहत कालीसिंध नदी पर बने नौनेरा बांध के बुधवार को सभी 27 गेट अलग-अलग समय में खोलकर टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया।
अब बांध पूरी तरह खाली कर दिया जाएगा, इसलिए बांध के 17 गेट एक साथ खोलकर 3.50 लाख क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। अभी इस बांध से इसरदा व अन्य बांधों को भरने के लिए बनाई जानी वाली टनल का काम शुरू नहीं हुआ है। जलापूर्ति के लिए इंटकवैल का भी काम पूरा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब इनको नहीं मिलेगा फ्री गेहूं! भजनलाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानें

21 जिले होंगे लाभान्वित

नौनेरा बांध से प्रदेश के 158 बांध-तालाब और अन्य जल स्रोत तक पानी पहुंचेगा। जल संसाधन विभाग ने 21 जिलों के लिए नए सिरे से तैयार डीपीआर में छोटे-बड़े बांधों के अलावा तालाब व अन्य जल स्रोतों को भी जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 2 जिलों में भारी बारिश के चलते छुट्टी घोषित, आदेश जारी

बीसलपुर-ईसरदा बांध में पहुंचेगा पानी

नौनेरा बैराज से नहर के जरिये बीसलपुर और ईसरदा तक पानी पहुंचाया जाएगा। रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज, नौनेरा में नहरी तंत्र और पंपिंग स्टेशन, मेज नदी पर पपिंग स्टेशन बनाया जाएगा।
साथ ही 2.6 किलोमीटर लंबी टनल भी तैयार की जाएगी, जो 12 मीटर चौड़ी होगी। इसकी लागत करीब 9600 करोड़ रुपए आंकी गई है। दूसरे चरण के लिए भी होमवर्क कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में बना वेलमार्क लो प्रेशर, जानें 12-13-14-15 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इन 21 के जिलों के लिए आई खुशखबरी, ERCP के तहत बने पहले बांध की टेस्टिंग सफल; अब मिलेगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.