24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसलपुर बांध से जयपुर के लिए खुशखबरी, 11 दिन में आया इतने माह का पानी

बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) में बीते चार दिन से लगातार पानी बढ़ रहा है। बांध के लिए जून माह काफी अच्छा रहा। बांध का मौजूदा स्तर 313 मीटर से अधिक है। जबकि यह 18 जून को 312.78 पर था।

less than 1 minute read
Google source verification
बीसलपुर बांध से जयपुर के लिए खुशखबरी, 11 दिन में आया इतने माह का पानी

बीसलपुर बांध से जयपुर के लिए खुशखबरी, 11 दिन में आया इतने माह का पानी

जयपुर। बीसलपुर बांध में बीते चार दिन से लगातार पानी बढ़ रहा है। बांध के लिए जून माह काफी अच्छा रहा। बांध का मौजूदा स्तर 313 मीटर से अधिक है। जबकि यह 18 जून को 312.78 पर था।

इस तरह रहा उतार-चढ़ाव

1 जून को बांध का जलस्तर 313 मीटर था। 2 जून को यह 312.99 मीटर पहुंच गया था। तीन जून को बारिश के कारण बांध में पानी की आवक तो हुई लेकिन जलस्तर पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद 16 जून तक लगातार कम होता गया।

19 को सर्वाधिक आवक

16 जून को बारिश से फिर बांध में पानी की आवक हुई। बिपरजॉय तूफान के कारण हुई बारिश से 19 जून को बांध में सबसे ज्यादा पानी की आवक हुई। बांध का जलस्तर 27 सेन्टीमीटर पानी की आवक हुई।

चार से दिन से बढ़ रहा पानी

गत 27 जून से बांध में पानी लगातार बढ़ रहा है। 27 जून को बांध में 2 सेन्टीमीटर, 28 को 11, 29 को 6 और 30 जून को 4 सेन्टीमीटर पानी की आवक हुई। 30 जून को बांध का जलस्तर 313.23 मीटर पर पहुंच गया।

एक्सपर्ट व्यू

बांध में बीते चार दिनों से लगातार पानी की आवक हो रही है। जलस्तर को देखें तो करीब आधामीटर पानी आया है। करीब दो महीने जितना पानी आया है।

रामनिवास खाती, सेवानिवृत एईएन