scriptखुशखबरी : दीपावली का तोहफा, 25 कॉलेजों में खुलेंगे नए विषय, नियुक्त होंगे आचार्य | Good news: Diwali gift: New subjects will be opened in the state, teachers will be appointed | Patrika News
जयपुर

खुशखबरी : दीपावली का तोहफा, 25 कॉलेजों में खुलेंगे नए विषय, नियुक्त होंगे आचार्य

Higher education : सरकार ने दो दिन पहले ही राजस्थान के 25 कॉलेजों में नवीन विषयों की स्वीकृति दी है। सरकार ने इसकी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।

जयपुरOct 10, 2024 / 03:11 pm

rajesh dixit

जयपुर। दीपावली से पूर्व राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में शिक्षण व्यवस्था के लिए 91 सहायक आचार्य सहित कुल 167 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है। सरकार ने दो दिन पहले ही राजस्थान के 25 कॉलेजों में नवीन विषयों की स्वीकृति दी है। सरकार ने इसकी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें :-

Winter Vacation : सरकार ने जारी किए शीतकालीन अवकाश के आदेश, जानें कब होंगे ये खास अवकाश


उच्च शिक्षा विभाग ने हाल ही 25 सरकारी कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में नवीन विषय व संकाय खोलने की अनुमति प्रदान की है। इसके तहत 91 सहायक आचार्य, 38 प्रयोगशाला सहायक, 38 प्रयोगशाला वाहक के पद सृजित किए गए है। यह सभी पद राजसेस सोसायटी के अधीन रहेंगे। सोसायटी के तहत कार्मिकों की उपलब्धता होने तक नवीन महाविद्यालयों में विद्या संबंध मॉडल पर विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गेस्ट फैकल्टी के तहत लगाया जा सकेगा।
15 दिन में शुरू करो प्रवेश प्रक्रिया, लगाओ अतिरिक्त कक्षाएं
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने नवीन विषय व संकाय खोलने वाले कॉलेजों के प्राचार्यों को आदेश जारी किए हैं कि नवीन विषय व संकाय में एकीकृत प्रवेश आवेदन प्रपत्र के माध्यम से 15 दिवस में ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें।
प्रवेश प्रक्रिया में हुए विलम्ब के लिए शिक्षण कार्य में आए व्यवधान के कार्य दिवसों की क्षतिपूर्ति के लिए प्राचार्य अपने स्तर पर अतिरिक्त कक्षाएं लगवाएं। ताकि शैक्षिक कार्य पूर्ण हो सके।

Hindi News / Jaipur / खुशखबरी : दीपावली का तोहफा, 25 कॉलेजों में खुलेंगे नए विषय, नियुक्त होंगे आचार्य

ट्रेंडिंग वीडियो