scriptGood News: सीएम गहलोत ने स्वीकृत किए 33 नए पद, 8.76 करोड़ के विभिन्न प्रस्ताओं को दी मंजूरी | Good News: CM Gehlot Approved 33 posts for District Peace and Non violence Cell | Patrika News
जयपुर

Good News: सीएम गहलोत ने स्वीकृत किए 33 नए पद, 8.76 करोड़ के विभिन्न प्रस्ताओं को दी मंजूरी

Good News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के लिए सहायक लेखाधिकारी-प्रथम के 33 पद सृजन किए हैं।

जयपुरAug 16, 2023 / 06:16 pm

Santosh Trivedi

ashok_gehlot.jpg

Good News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के लिए सहायक लेखाधिकारी-प्रथम के 33 पद सृजन, आगामी विधानसभा चुनाव में निशक्तजन मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर उपलब्ध कराने के लिए 8.76 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति सहित विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

गहलोत की जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के लिए 33 पद स्वीकृत करने के प्रस्ताव को मंजूरी से प्रकोष्ठ के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर कार्यालयाध्यक्ष एवं आहरण अधिकारी के रूप में सहायक लेखाधिकारी-प्रथम के पदों के सृजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

CM Gehlot के फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट में क्या-क्या मिलेगा, जानें किसे मिलेगा फ्री राशन

सीएम गहलोत के इस निर्णय से जिला स्तर पर स्थापित शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठों का बेहतर संचालन हो पाएगा। गांधी दर्शन के प्रचार-प्रसार में प्रकोष्ठ की विभिन्न गतिविधियों का वृहद् स्तर पर आयोजन हो सकेगा और प्रदेशवासी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों एवं सिद्धान्तों से परिचित होकर उन्हें आत्मसात कर सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / Good News: सीएम गहलोत ने स्वीकृत किए 33 नए पद, 8.76 करोड़ के विभिन्न प्रस्ताओं को दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो