जयपुर

Good News: अकाउंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 2600 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन 6 फरवरी तक

Junior Technical Assistant: चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। अकांउट असिस्टेंट पदों के लिए परीक्षा 16 जून को होगी। वहीं जूनियर टेक्निकल अस्स्टिेंट परीक्षा 15 मई को आयोजित की जाएगी।

जयपुरJan 14, 2025 / 12:21 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSSB) ने अकाउंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 2600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें 2200 पद जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए और 400 पद अकाउंट असिस्टेंट के लिए हैं।

शैक्षणिक योग्यता

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अनिवार्य है, जबकि अकाउंट असिस्टेंट के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन के साथ बेसिक कंप्यूटर सर्टिफिकेट आवश्यक है।

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹600 और एससी/एसटी/ के लिए ₹400 निर्धारित किया गया है।

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 है।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। अकांउट असिस्टेंट पदों के लिए परीक्षा 16 जून को होगी। वहीं जूनियर टेक्निकल अस्स्टिेंट परीक्षा 15 मई को आयोजित की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / Good News: अकाउंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 2600 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन 6 फरवरी तक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.