जयपुर

Good News: सरकार का दशहरा पर बड़ा तोहफा, 60 हजार पदों पर होगी भर्ती, पहली बार परीक्षा तिथि के साथ-साथ रिजल्ट डेट भी

government jobs : क्या राजस्थान का नया भर्ती मॉडल बनेगा क्रांतिकारी कदम? राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं के इतिहास में यह शायद पहली बार ऐसा होने जा रहा है। जिसमें परीक्षा तिथि व परिणाम तिथि परीक्षा के आवेदन भरने के साथ-साथ ही बता दी जाएगी। यदि ऐसा होता है कि यह राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं में एक क्रांतिकारी व पारदर्शिता वाला बड़ा कदम होगा।

जयपुरOct 12, 2024 / 04:41 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान सरकार ने दशहरा पर राजस्थान के बेरोजगारों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। तोहफे के तहत घोषणा हुई है कि आगामी जनवरी 2025 से मार्च 2026 तक राजस्थान में 60 हजार से अधिक सरकारी नौकरी दी जाएगी। परीक्षा का कलेण्डर 15 अक्टूबर तक घोषित कर दिया जाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार दशहरे के दिन सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बेरोजगारों के लिए एक बड़ा तोहफा है।
यह भी पढ़े :- फर्जी डिग्री से नौकरी ! नौकरी जाएगी या बचेगी ? 14 अक्टूबर को हो सकता है फैसला

ऐसा हुआ तो वाकई में क्रांतिकारी व पारदर्शिता वाला कदम
राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं के इतिहास में यह शायद पहली बार ऐसा होने जा रहा है। जिसमें परीक्षा तिथि व परिणाम तिथि परीक्षा के आवेदन भरने के साथ-साथ ही बता दी जाएगी। यदि ऐसा होता है कि यह राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं में एक क्रांतिकारी व पारदर्शिता वाला बड़ा कदम होगा।
बोर्ड ने यह जारी की खुशखबरी वाली सूचना–जानें फटाफट
राजस्थान के बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अगले साल जनवरी 2025 से मार्च 2026 तक 60 हजार पदों की भर्ती की जाएगी। ये भर्तियां अलग-अलग 15 से ज्यादा विभागों में होगी। इन परीक्षाओं के लिए कलैण्डर जारी कर दिया गया है। इसे 15 अक्टूबर तक जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान में पहली बार भर्ती परीक्षा की तारीख के साथ ही रिजल्ट कब जारी होगा, इसकी जानकारी भी कलैण्डर में दी जाएगी।
EXAM
तीन से पांच माह में जारी हो जाएंगे परिणाम
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है कि “सभी से फीडबेक लिया गया था। उसी के आधार पर हम रिजल्ट के डेट्स की घोषणा भी परीक्षा के कलैण्डर में करेंगे। इसमें हम परीक्षा के परिणाम तीन से पांच माह में कर देंगे। “
यह भी पढ़े :

1-गजब है, लेकिन सच है…अब कर्ज लेकर सिर पर उगा रहे बाल, ईएमआई की भी सुविधा, ताकि बस शादी हो जाए…

2Good News : राजस्थान में बड़ा धमाका, 1.5 लाख शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती !
3-राजस्थान: अक्टूबर में चार दिन रोडवेज में होगी फ्री यात्रा, तारीखें आप नोट कर लें…20 लाख से अधिक उठाएंगे फायदा

Hindi News / Jaipur / Good News: सरकार का दशहरा पर बड़ा तोहफा, 60 हजार पदों पर होगी भर्ती, पहली बार परीक्षा तिथि के साथ-साथ रिजल्ट डेट भी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.