जयपुर

खुशखबर, भरतपुर और बीकानेर बनेंगे विकास प्राधिकरण, नोटिफिकेशन जारी, अब होगा तेजी से विकास

Rajasthan News : खुशखबर। भरतपुर विकास प्राधिकरण और बीकानेर विकास प्राधिकरण का आज रविवार को नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस नोटिफिकेशन के बाद भरतपुर और बीकानेर का स्मार्ट सिटी की तरह विकास होगा।

जयपुरDec 15, 2024 / 07:01 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan News : खुशखबर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर भरतपुर और बीकानेर की जनता को तोहफा मिला। भरतपुर व बीकानेर में अब यूआईटी नही रहेगा। अब उसका स्थान विकास प्राधिकरण लेगा। आज रविवार को भरतपुर विकास प्राधिकरण और बीकानेर विकास प्राधिकरण के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इसके बाद अब दोनों जिलों के विकास को पंख लग जाएंगे। इन दोनों जिलों का विकास स्मार्ट सिटी के तर्ज पर होगा। विकास प्राधिकरण के गठन के बाद एक आइएएस अफसर इसकी जिम्मेदारी उठाएगा। अभी तक नगर विकास न्यास में सचिव पद पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) का अधिकारी कार्य संभालता था। बीते 30 नवंबर को कैबिनेट बैठक में भरतपुर और बीकानेर शहर को विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा की गई थी।

बीकानेर विकास प्राधिकरण का बढ़ेगा दायरा

जानकारी के अनुसार बीकानेर के चारों तरफ से 30-30 किलोमीटर का एरिया बीकानेर विकास प्राधिकरण में शामिल हो जाएगा। जिससे उन इलाकों में तेजी से विकास होगा। विकास प्राधिकरण बनने के बाद बीकानेर से नोखा, श्रीगंगानगर, जयपुर, जैसलमेर, नाल की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित कुछ गांवों को शहर में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें
वन नेशन-वन इलेक्शन पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना

भरतपुर विकास प्राधिकरण में आएंगे 30 गांव

विकास प्राधिकरण के आस्तिव में आने से भरतपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में करीब 30 गांव और शामिल होने की उम्मीद है। जिसमें मडरपुर, अस्तावन, मेहंदी बाग, मलाह, रामपुरा, सेह, तरहियां, मुरवारा, अचलपुरा, गुंडवा, तुहिया, जघीना, अजान, बराखुर, गोपाल नगला, बरसो, घना जाटोली, बछामदी आदि गांव शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Good News : राजस्थान में मिनरल उद्योग खुश, सरकार ने हटाई ट्रांजिट पास व्यवस्था, एसोसिएशन ने ‌जताया आभार

Hindi News / Jaipur / खुशखबर, भरतपुर और बीकानेर बनेंगे विकास प्राधिकरण, नोटिफिकेशन जारी, अब होगा तेजी से विकास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.