ट्रेन का मार्ग…
यह ट्रेन हिसार से रवाना होकर सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लोर, गुडुर और रेनिगुंटा स्टेशनों पर रुकती हुई तिरुपति पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन हिसार से तिरुपति के बीच लगभग 43 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करेगी। वहींए, तिरुपति से हिसार के लिए यात्रा का समय लगभग 46 घंटे होगा।
यह ट्रेन हिसार से रवाना होकर सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लोर, गुडुर और रेनिगुंटा स्टेशनों पर रुकती हुई तिरुपति पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन हिसार से तिरुपति के बीच लगभग 43 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करेगी। वहींए, तिरुपति से हिसार के लिए यात्रा का समय लगभग 46 घंटे होगा।
इस ट्रेन में यात्रियों के लिए स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी की सुविधा उपलब्ध होगी। यात्री अपनी सुविधानुसार अपनी सीट बुक कर सकते हैं। सबसे अहम बात ये है कि ट्रेन की बुकिंग 1 मार्च तक के लिए खोल दी गई है। यात्री भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या फिर किसी भी अधिकृत टिकट बुकिंग केंद्र से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। यह ट्रेन राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब वे आसानी से और कम समय में तिरुपति बालाजी के दर्शन कर सकेंगे। इस ट्रेन से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए नए-नए प्रयास कर रहा है।