जयपुर

Good News: दक्षिण भारत की यात्रा अब और आसान… अब राजस्थान के इन शहरों से तिरुपति बालाजी के लिए सीधी ट्रेन

Direct Train To Tirupati From Kota or Jaipur: अब राजस्थान के लाखों श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए लंबी दूरी की बस यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। यह ट्रेन करीब ढाई हजार किलोमीटर का सफर करेगी।

जयपुरJan 03, 2025 / 11:56 am

JAYANT SHARMA

Direct Train To Tirupati From Rajasthan: राजस्थान के लोगों के लिए अब दक्षिण भारत की धार्मिक यात्राएं और आसान होने जा रही हैं। भारतीय रेलवे ने कोटा और जयपुर से तिरुपति बालाजी के लिए सीधी ट्रेन चलाने का फैसला किया है। सप्ताह में एक बार हर शनिवार यह ट्रेन हरियाणा के हिसार से चलकर राजस्थान के प्रमुख शहरों को जोड़ते हुए तिरुपति पहुंचेगी। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के प्रति लोगों की आस्था को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। अब राजस्थान के लाखों श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए लंबी दूरी की बस यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। यह ट्रेन करीब ढाई हजार किलोमीटर का सफर करेगी।
ट्रेन का मार्ग…
यह ट्रेन हिसार से रवाना होकर सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लोर, गुडुर और रेनिगुंटा स्टेशनों पर रुकती हुई तिरुपति पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन हिसार से तिरुपति के बीच लगभग 43 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करेगी। वहींए, तिरुपति से हिसार के लिए यात्रा का समय लगभग 46 घंटे होगा।
इस ट्रेन में यात्रियों के लिए स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी की सुविधा उपलब्ध होगी। यात्री अपनी सुविधानुसार अपनी सीट बुक कर सकते हैं। सबसे अहम बात ये है कि ट्रेन की बुकिंग 1 मार्च तक के लिए खोल दी गई है। यात्री भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या फिर किसी भी अधिकृत टिकट बुकिंग केंद्र से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। यह ट्रेन राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब वे आसानी से और कम समय में तिरुपति बालाजी के दर्शन कर सकेंगे। इस ट्रेन से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए नए-नए प्रयास कर रहा है।

Hindi News / Jaipur / Good News: दक्षिण भारत की यात्रा अब और आसान… अब राजस्थान के इन शहरों से तिरुपति बालाजी के लिए सीधी ट्रेन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.