जयपुर

Good News: बजट घोषणा के तहत 40 नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोले, आदेश जारी

madan dilawar: नवीन विद्यालय खोलने में दूर दराज के अभावग्रस्त क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा गया है। ताकि प्रदेश में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे।

जयपुरNov 25, 2024 / 08:51 pm

rajesh dixit

जयपुर। परिवर्तित बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के तहत सोमवार को 40 नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोले गए हैं। यह सभी विद्यालय सत्र 24-25 से ही शुरू होंगे। नवीन खोले जाने वाले विद्यालयों में पदों का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न में निर्धारित मानदंडानुसार अनुसार किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है। माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल का विशेष जोर इस बात पर था कि बजट घोषणाएं तुरंत अमल में लाई जाए। इसी के तहत बजट में घोषित 40 नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोले गए हैं। नवीन विद्यालय खोलने में दूर दराज के अभावग्रस्त क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा गया है। ताकि प्रदेश में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे।

Hindi News / Jaipur / Good News: बजट घोषणा के तहत 40 नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोले, आदेश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.