जयपुर

खुशखबर : आमेर में पहले एलीफेंट, फिर सेग्वे राइड और अब गोल्फ कार्ट का लुफ्त लेंगे पर्यटक

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की पहल

जयपुरAug 30, 2017 / 04:41 pm

pushpendra shekhawat

golf cart

जयपुर . आमेर का किला गुलाबी नगरी की शान कहलाता है। इसे निहारने रोजाना हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते है। महल के साथ विशेषकर हाथी की सवारी का आनंद लेने भी पर्यटक यही आते है। वही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग भी पर्यटकों के लिए कई तरह की नई सुविधाएं कर रहा है।
 

यह भी पढें : यूको बैंक लूट : आगरा रोड नहीं टोंक रोड से भागे थे लुटेरे 


इसी को देखते हुए विभाग पर्यटकों के लिए एक नई सुविधा करने जा रहा है। जिसमें पर्यटक हेरिटेज लुक में गोल्फ कार्ट का आनंद ले सकेंगे। ये सुविधा अक्टूबर महीने से शुरू होगी। अभी कुछ ही महीनों पहले महल में सेग्वे स्कूटर की शुरुआत हुई थी। जिसका लुफ्त पर्यटक उठा रहे है। अब एक नई सुविधा शुरु होने से पर्यटक को महल तक पहुचने में भी आसानी होगी।
 

यह भी पढें : खशखबरी : अब हर माह बुजुर्ग कर सकेंगे नि:शुल्क राजस्थान दर्शन 

 

हैरिटेज लुक में होगी गोल्फ कार्ट
आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेन्द्र ने बताया कि महल प्रशासन और फर्म के बीच एमओयू साइन हो गया है। सुबह हाथी सवारी बंद होने के बाद गोल्फ कार्ट को हाथी स्टेंड से जलेब चौक तक चलाई जाएगी। हालांकि अभी इसका शुल्क तय नही हुआ है। शुरुआत में इनकी संख्या 10 रखी जाएगी। इसी के साथ इसको हैरिटेज लुक दिया जाएगा। बीते दिनों इसकी ट्रायल हुई थी। पर्यटकों के लिए ये अक्टूबर महीने से संचालित होगी।
 

यह भी पढें : 100 करोड़ की मालकिन शुभांगना ने की थी आत्महत्या 

 

बुजुर्गों और दिव्यांग को मिलेगा लाभ
बुजुर्ग और दिव्यांग पर्यटक भी इससे महल तक आसानी से पहुच सकेंगे। हालांकि इनकी सुविधा के लिए सागर रोड से महल तक सड़क मार्ग की सुविधा है जहां से गाड़ियों के जरिए पर्यटक महल तक आते है लेकिन गोल्फ कार्ट से मुख्य मार्ग होते हुए इनको महल तक पहुचने में आसानी होगी।

Hindi News / Jaipur / खुशखबर : आमेर में पहले एलीफेंट, फिर सेग्वे राइड और अब गोल्फ कार्ट का लुफ्त लेंगे पर्यटक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.