जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा 55 लाख का सोना, एक ट्रैक सूट में, तो दूसरा अंडरवियर में छुपाकर लाया था सोना

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बार फिर तस्करी का मामला सामने आया। कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर शारजाह से आए दो यात्रियों से करीब 55 लाख का सोना पकड़ा है।

जयपुरJan 23, 2023 / 04:26 pm

Narendra Singh Solanki

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बार फिर तस्करी का मामला सामने आया। कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर शारजाह से आए दो यात्रियों से करीब 55 लाख का सोना पकड़ा है। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध लगने पर दोनों यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। एक्सरे मशीन से यात्री की जांच की गई। पूछताछ करने पर दोनों यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने सामान की सघनता से जांच की। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शारजाह से फ्लाइट संख्या जी9435 से जयपुर पहुंचे पहले यात्री ने 380 ग्राम सोना पेस्ट के रूप में ट्रैक पैंट के लोअर के निचले हिस्से में छुपाया गया था। इसकी कीमत 22.23 लाख रुपए बताई जा रही है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार दूसरा तस्कर शारजाह होते हुए फ्लाइट संख्या जी9435 से जयपुर पहुंचा। इसने 576 ग्राम सोना पेस्ट के रूप में सिलिकन रबर के दो कैप्सूल में ढककर इसे अंडरवियर में छुपाया गया था। इसकी कीमत 33.69 लाख रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़े : राजनीति और बदलते मौसम ने म्यूजियमों को नुकसान पहुंचाया

19 दिसंबर को भी पकड़ा था सोना

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 19 दिसंबर को भी करीब 872 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा था। तस्करी के सोने की कीमत करीब 48.43 लाख रुपए थी। तस्कर शारजाह से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था। तस्कर रोडियम प्लेटेड तारों में छिपाकर लाया सोना था, जिसे ट्रॉली बैग के किनारों में छुपा रखा था।
यह भी पढ़े : कविता के नए स्वरुप को पेश करने का बीड़ा उठाया

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 2.9 करोड़ रुपए का सोना

कस्टम विभाग की टीम ने हाल ही में दो अलग—अलग मामलों में जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 4079.2 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा था। तस्करी के सोने की कीमत करीब 2.9 करोड़ रुपए थी। पकड़े गए दोनों तस्कर दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पहला तस्कर बुधवार को दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था, जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान पकड़ा है। यात्री ने सोना एक सबवूफर स्पीकर में छुपाया हुआ था। यात्री से पूछताछ की जा रही है। दूसरी कार्रवाई में तस्कर से 254 ग्राम सोना पकड़ा। तस्करी के सोने की कीमत करीब 14.19 लाख रुपए थी। पकड़ा गया तस्कर दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था। यात्री जूते में सोना छुपाकर लाया था।

Hindi News / Jaipur / जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा 55 लाख का सोना, एक ट्रैक सूट में, तो दूसरा अंडरवियर में छुपाकर लाया था सोना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.