bell-icon-header
जयपुर

Jaipur Airport Gold Smuggling: 48 घंटों में तीसरी बार पकड़ा तस्करी का सोना…इस बार भी टॉर्च में छिपाकर लाया

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को एक बार फिर सोने की तस्करी का मामला सामने आया। पिछले 48 घंटों में सोना तस्करी का यह तीसरा मामला सामने आया है।

जयपुरMay 28, 2023 / 01:28 pm

Narendra Singh Solanki

Jaipur Airport Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर 48 घंटों में पकड़ा 2.46 करोड़ का सोना,  इस बार भी टॉर्च में छिपाकर लाया था सोना

Jaipur Airport Gold Smuggling: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को एक बार फिर सोने की तस्करी का मामला सामने आया। पिछले 48 घंटों में सोना तस्करी का यह तीसरा मामला सामने आया है। इन 48 घंटों में विभाग ने 2.46 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट से दुबई से जयपुर आए यात्री के पास 583 ग्राम सोना पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि यह यात्री लिक्विड फॉर्म में टॉर्च में सोना छिपाकर कर लाया था। जयपुर हवाईअडडे पर आए यात्रियों की जब जांच की जा रही थी तो इस दौरान इस यात्री की गतिविधि संदिग्ध लगी। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने जब यात्री सघन तलाशी ली तो उसके पास सोना बरामद हुआ। इसका बाजार मूल्य करीब 35 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें : जून से बदलेंगे नियम, इलेक्ट्रिक वाहन, रसोई गैस, बैंक खाते समेत होंगे कई बड़े बदलाव

48 घंटों में विभाग ने 2.46 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को भी एक ही दिन में दो बार सोने की तस्करी का मामला सामने आया था। शुक्रवार को विभाग ने सुबह करीब 2 किलो 200 ग्राम सोना पकड़ा था, जिसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपए थी। वहीं, शाम को फिर 1 किलो 114 ग्राम सोना पकड़ गया, जिसकी बाजार मूल्य करीब 70.69 लाख रुपए था। रविवार को फिर विभाग की ओर से 583 ग्राम सोना पकड़ा गया, जिसकी कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है।


यह भी पढ़ें : नौतपा में लोगों को हो रहा है सर्दी का अहसास, तापमान में भारी गिरावट… प्रदेश में आज भी आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की आशंका

23 अप्रेल को भी पकड़ा था 47 लाख का सोना

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 23 अप्रेल को भी सोना पकड़ा था। रियाद से शारजाह होते हुए जयपुर आए यात्री से करीब 47 लाख का सोना पकड़ा था। यात्री रियाद से शारजाह होते हुए उड़ान संख्या जी9435 से जयपुर पहुंचा था। यात्री ने 756 ग्राम सोना कार्टन बॉक्स में छुपाकर लाया था। इसकी कीमत 46.64 लाख रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : महंगी बिजली के विरोध में आज उद्योग बंद, करोड़ों का कारोबार प्रभावित…राजस्व में भी चपत

23 जनवरी को भी पकड़ा था सोना

इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर 23 जनवरी को तस्करी का मामला सामने आया था। इस दिन कस्टम विभाग की टीम ने शारजाह से आए दो यात्रियों से करीब 55 लाख का सोना पकड़ा था। शारजाह से फ्लाइट संख्या जी9435 से जयपुर पहुंचे पहले यात्री से 380 ग्राम सोना पेस्ट के रूप में ट्रैक पैंट के लोअर के निचले हिस्से में बरामद किया गया था। इसकी कीमत 22ण्23 लाख रुपए बताई जा रही है। इसी दिन, दूसरा तस्कर शारजाह होते हुए फ्लाइट संख्या जी9435 से जयपुर पहुंचा था। इसने 576 ग्राम सोना पेस्ट के रूप में सिलिकन रबर के दो कैप्सूल में ढककर अपने अंडरवियर में सोना छुपा रखा था। इसकी कीमत 33.69 लाख रुपए बताई जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Airport Gold Smuggling: 48 घंटों में तीसरी बार पकड़ा तस्करी का सोना…इस बार भी टॉर्च में छिपाकर लाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.